Realme P3 Ultra: दरअसल, सैमसंग और श्याओमी के बाद अब Realme भी भारत में अपना Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह अल्ट्रा फोन मिड बजट प्राइस में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने अपने इस अपकमिंग अल्ट्रा स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। यह स्मार्टफोन Realme P3 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा, तो चलिए इस फ़ोन के बारे में जानते है।
Realme P3 Ultra के संभावित फीचर्स
Realme P3 Ultra के आधिकारिक पोस्टर से फोन के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह ग्रे कलर वेरिएंट में आएगा, जिसमें फ्लैट किनारे, दाईं ओर ऑरेंज कलर का पावर बटन, और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।
फोन के ऊपरी-बाएं कोने में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें P3 Pro के गोल कैमरा मॉड्यूल की सुविधा नहीं होगी। Realme इसे “ऑल-राउंडर स्मार्टफोन” कह रही है, जो डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संयोजन पेश करेगा।

Realme P3 Ultra में मिलेगा Dimensity 8350 पावरफुल प्रोसेसर
Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, Realme P3 Ultra में Dimensity 8350 चिपसेट, 12GB रैम और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि P3 Ultra में ग्लास का बैक पैनल दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिर्फ 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
He clutches with flair, dominates with might,
— realme (@realmeIndia) March 10, 2025
In every lobby, he's the last in sight🔥
Guess the BGMI G.O.A.T joining the #realmeP3Ultra5G launch! #SLAYTheUltraWay https://t.co/ntJznphJue https://t.co/PwvhckQmuB pic.twitter.com/gWY5yZC1nF
फ़ोन कब होगा लांच
रियलमी इंडिया ने अपने इस अल्ट्रा फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी शेयर की है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की है। हालांकि, रियलमी ने इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
अपने पोस्ट में रियलमी ने लिखा है ‘The Ultra experience is on its way! Ready to SLAY?’ इस पोस्ट के साथ एक पोस्ट भी टीज किया गया है, जिसमें फोन का डिजाइन काफी हद तक विजिबल है। इस फोन के बैक में कैमरा बंप देखा जा सकता है, जिसमें दो सर्कुलर कैमरा दिख रहा है।
ये भी पढ़े ! 25 फरवरी को Realme Neo 7 SE भारत में होगा लांच, मिलेगा AI के साथ जबरदस्त गेमिंग फीचर्स!