Redmi 13C 5G Price in India: आज कल के जनरेशन में 5G स्मार्टफोन खरीदने वाला हर दूसरा ग्राहक चाहता है कि डिवाइस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हो। इसके आलावा 5G स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में हो, ताकि ग्राहक उसको अपने बजट अनुसार खरीद सके।
अगर आप भी कम कीमत पर एक नया फोन खरीदने की सोच रहे है और ये भी चाह रहे हैं फोन 5G ही हो तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। दरअसल, आपके Requirement के अनुसार शाओमी का फ़ोन आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित होगा, जिसका नाम Redmi 13C 5G है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।
Redmi 13C 5G Specifications
Redmi 13C 5G Display
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। डाटा स्टोर करने के लिए Redmi 13C 5G फोन को इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है, जिनमें 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM शामिल है।
Redmi 13C 5G Processor
अच्छे गेमिंग और फर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में 6 nanometer fabrications MediaTek Dimensity 6100+ Octa Core दिया गया है। जोकि 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
Redmi 13C 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जोकि सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 13C 5G Battery
पवार बैकअप के लिए कंपनी ने इस डिवाइस में 5,000mAh के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है।
Redmi 13C 5G Price in India
अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन की कीमत कि तो इसकी कीमत 10,499 रुपये से शुरू हो जाती है, वहीं इसके बेस वेरियंट 4GB+128GB की कीमत 10,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,254 रुपये और इसके टॉप वैरियंट 8GB+128GB की कीमत 13,410 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़े ! Vivo S19 Pro Smartphone: Vivo ने लांच किया 300MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी वाला नया 5G स्मार्टफोन।