Redmi A4 Feature: कुछ दिन पहले ही इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 (IMC 2024) इवेंट खत्म हुआ है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स को शोकेस किया गया है। इस इवेंट में एक और खास बात हुई है। इस इवेंट के दौरान Qualcomm के साथ भारत में ₹10,000 से कम में Xiaomi ने अपना पहला 5G फोन लांच किया जायेगा।
कंपनी ने Redmi A4 5G नामक एक नए डिवाइस को लांच किया है। शाओमी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दौरान फोन को पेश करते हुए इसके कई फीचर्स भी रिवील किया है। इस फोन के बैक में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा। तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Redmi A4 भारत में कब होगा लांच
जारी किये गए टीजर इमेज से अपकमिंग फोन का डिजाइन पता चल गया है। इसे ब्लैक और पर्पल कलर में कंपनी लेकर आ रही है। इस अपकमिंग फ़ोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। राउंड एजस के साथ फोन का डिजाइन बॉक्सी होगा। ब्लैक पैनल ‘Halo Glass’ डिजाइन वाला होगा। माइक्रोसाइट के अनुसार, इसमें सेल्फी कैमरा के साथ वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा।
Redmi A4 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मिल सकता है स्मूद डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर
इस नए फ़ोन में 6.68-इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल पर बनी होगी जिसपर एचडी+ रेजोल्यूशन सपोर्ट मिल सकता है। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 4s Gen 2 एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
कैसा होगा इसका कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिल सकता है, जिसमें एलइडी फ्लैश से लैस 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जायेगा। इसका सेकेंडरी कैमरा AI से लेंस होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
कितना दमदार है इसका बैटरी पवार
पवार के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वही डाटा को स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 4GB RAM और 128GB तक Internal Storage दिया जायेगा।
Redmi A4 5G फ़ोन की कितनी है कीमत
कंपनी ने जानकारी दिया है कि अपकमिंग 5G फ़ोन Redmi A4 की कीमत 8,000 रुपये है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन की लांच को लेकर कोई फिक्स जानकारी नहीं दिया है।
ये भी पढ़े ! सिर्फ ₹5000 में लॉन्च होने जा रहा हैं BSNL 5G Smartphone, मिलेगी 7000 mAh की बैटरी, जाने डिटेल…