Relationship Tips: किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव दोनों पार्टनर्स मिलकर रखते हैं। एक की तरफ से भी डोर छुटती है, तो रिश्तो की माला बिखर जाती है। कहते हैं, मजबूत रिश्ते (Strong Relationship) वही होते हैं, जिनमें प्यार हमेशा बना रहे। लेकिन कई बार प्यार निभाने में कई तरह की मुश्किलें भी आती है। ऐसे में हर अड़चन को दूर करके ही रिश्ता मजबूत बनाया जाता है।
यहां ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताया जा रहा है। जो अगर दोनों ही पार्टनर्स में हो तो रिलेशनशिप मजबूत बनती है। और इन आदतों से ही हमेशा प्यार बरकरार रहता है। जीवन की खुशियों के लिए पति-पत्नी के रिश्ते को प्यार, विश्वास और समझदारी के धागों से मजबूत बनाना पड़ता है। छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना होता है, मुश्किल के समय एक दूसरे का सहारा बनना पड़ता है।
कम्युनिकेशन (Communication)
कहा जाता है कि विश्वास (Trust) हर रिश्ते की नींव होती है, जिससे एक मजबूत रिश्ता बनाया जा सकता है। पार्टनर के बीच विश्वास के बिना रिश्ते नहीं बनेंगे ,और गहराई से आगे नहीं बढ़ेंगे, विश्वास एक रिश्ते में समझ और आपसी सम्मान को बढ़ाता है। शादीशुदा पार्टनर्स के बीच में संपर्क (Communication) का होना बहुत जरूरी है, यह रिश्ते को मजबूत बनाता है। जहां आप बिना किसी डर के एक दूसरे के साथ आ सकें और आगे बढ़ सकें।
एक दूसरे का सम्मान करें (Respect Each Other)
यदि रिश्ते में प्रेम हो, एक दूसरे के प्रति सम्मान हो, तभी हमारी आपस की संबंध (Bonding) मजबूत होती है। यदि हम अपने पार्टनर को सामान देते हैं, तो उन्हें यह सीखा भी सकते हैं, कि पार्टनर का सम्मान कैसे किया जाता है।
दरअसल, रिश्ते में सम्मान हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है, एक अच्छा श्रोता होना (Be a Good Listener) और अपनी बातों से एक दूसरे की परवाह करना (Clearing) जिनका पालन करना बेहद जरूरी है।
विश्वास (Trust)
विश्वास और रिश्ता (Trust and Relationship) अलग-अलग नहीं रह सकते, और अगर विश्वास डगमगाता है, तो रिश्ता टूटना तय है। कहा जाता है कि विश्वास हर रिश्ते की नींव होती है, जिससे एक मजबूत रिश्ता (Strong Relationship) बनाया जा सकता है। पार्टनर के बीच विश्वास के बिना, रिश्ते नहीं बनेंगे और गहराई से आगे नहीं बढ़ेंगे।
विश्वास एक रिश्ते में समझ और आपसी सम्मान को बढ़ाता है। यह रिश्ते को मजबूत बनाता है, जहां आप बिना किसी डर के एक दूसरे के साथ आ सके और आगे बढ़ सके विश्वास बनाने और उसे तोड़ने में लगने वाले समय में बहुत बड़ा अंतर होता है। इसलिए विश्वास हासिल करने या दोबारा विश्वास पाने की यात्रा के लिए उच्च संवेदनशीलता और ईमानदारी (Sensitivity and Honesty) की आवश्यकता होती हैं।
बदलाव के लिए दवाब ना डालें (Don’t Force Change)
कई बार हम अपने पार्टनर को खुद जैसा बनाने की कोशिश करते हैं। जिसकी वजह से रिश्तों में तनाव होने लगता है। इससे धीरे-धीरे रिश्ता इतना कमजोर हो जाता है और उसे टूटने का डर बना रहता है। इसी वजह से अपने पार्टनर को बदलने और खुद जैसा बनाने की कोशिश करने की जगह खुद की आदतों को बदलें। इससे रिश्ते में मिठास घुलने के साथ ही इसकी डोर भी मजबूत रहेगी।
एक दूसरे की केयर करें (Take Care of Each Other)
रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास (Love and Trust) के साथ-साथ एक दूसरे का केयर करना भी बेहद जरूरी होता है, वही पार्टनर से रिस्पेक्ट (Respect) ना मिलने पर रिश्ते में प्यार भी धीरे-धीरे कम होने लगता हैं। पार्टनर को खुश करने के लिए आपको उनके बिन बोली बातों को समझने की कोशिश करनी होगी।
जैसे उनके मन में क्या चल रही है, कौन सी चीजों से खुशी देती है या, उन्हें क्या खाना पसंद है, आदि। ऐसे सवालों के जवाब आपको मालूम होने चाहिए। इससे काफी हद तक आप अपने पार्टनर को समझ पाएंगे और उन्हें खुश भी रख पाएंगे।
मन में बातों को दबाकर ना रखें (Don’t Suppress Thing in Your Mind)
शादीशुदा जिंदगी में जो पार्टनर समान उद्देश्यों और मूल्यों को शेयर करते हैं। उनका रिश्ता काफी मजबूत होता है, और पार्टनर को मन में बातों को दबाकर नहीं रखना चाहिए उसे खुलकर बोल देना चाहिए। ताकि उनका रिश्ता और मजबूत हो जाए।
एक दूसरे को समय दें (Give Each Other Time)
एक बेहतर रिश्ते के लिए पार्टनर को चाहिए, कि एक- दूसरे के साथ समय बीताये। कई बार ज्यादा दिनों की दूरी से रिश्तों में खटास पैदा होने लगती है, आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) में कितने भी बिजी क्यों ना हो, पार्टनर के लिए टाइम जरूर निकलें। एक पूरा दिन उसके साथ समय बिताए, इससे आपकी रिलेशनशिप मजबूत होती हैं।
तारीफ करना (Complement)
पार्टनर की तारीफ करने में कंजूसी क्यों करना आपके कुछ शब्द आपके रिश्तों को और भी बेहतर बना सकते हैं। पार्टनर की तारीफ करना भी एक कला माना जाता है, तारीफ तो हर किसी को अच्छी लगती है, कई बार तारीफ सुनना आत्मविश्वास (Self Confidence) को भी बढ़ा देता है, एक रिसर्च में भी या बात सामने आई है कि किसी से अच्छे कंप्लीमेंट मिलने पर आपके दिमाग में वही हारमोंस निकलते हैं जो पैसे मिलने पर निकलते हैं। कई लोगों की पर्सनल लाइफ में भी तारीफ की जगह नहीं बची होती, लेकिन अगर आप चाहते हैं। कि आपके पार्टनर की तारीफ मिले, तो सबसे पहले आप खुद भी तारीफ करना सीखे।
बाहर घूमने जाएं (Go Out for a Walk)
अपने पार्टनर के साथ ट्रैवल करने का एक अलग ही अनुभव (Experience) होता है, यह आपको जगह और आपके साथी दोनों को समझने में मदद करता है, आप अपने साथी के बारे में बहुत से अलग-अलग बातें जानते हैं। इसलिए एक छोटे से वीकेंड की छुट्टी के लिए अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी जगह छुने यह आपके दिमाग को आराम देगा और आपको पंप करेगा।
यह भी पढ़ें |