Reliance Jio 250 Recharge Plans: कम कीमत में रिचार्ज कर अधिक बेनिफिट्स का मजा उठाना चाहते हैं, अगर हां, तो आज हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 250 रुपये से कम के आते हैं। रोजाना डेटा बेनिफिट्स के अलावा अन्य तरह की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
इतने कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान सिर्फ डेटा के मामले में नहीं आपके लिए कॉलिंग और SMS सुविधा के लिहाज से भी बेस्ट हो सकते हैं, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
₹250 से कम वाला Jio का नया प्लान
रिलायंस जियो की ओर से 249 रुपये का प्लान दिया जाता है। इसके साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा और हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलता है। इतना ही नहीं प्लान के साथ रोजाना 1.5GB डेटा का फायदा मिलता है।
₹250 से कम वाला Airtel का नया प्लान
एयरटेल की ओर से कई प्लान ऑफर किए जाते हैं। इन्हीं में से एक प्लान 211 रुपये का आता है। आप इतने रुपये के रिचार्ज के साथ 30 दिनों की वैधता और हर दिन 1GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं।
Jio और Airtel दोनों में कौन-सा प्लान है सबसे बेहतर
दोनों ही कंपनी ने 249 रुपये वाले दोनों ही प्लान्स में तुलना करके निश्चित तौर पर कह दिया है कि Jio का प्लान सबसे है, क्योंकि Jio अपने 48 करोड़ यूज़र्स को इस प्लान के जरिए 4 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है। वहीं, एयरटेल की कंपनी समान कीमत में यूज़र्स को मात्र 24 दिनों की यानी 4 कम दिनों की वैधता दे रही है, जोकि बहुत बेहतर है।
ये भी पढ़े ! बेहद सस्ता है BSNL का ये प्लान, सिर्फ ₹166 में मिलेंगे हर महीने 600GB डेटा।
Helpful information. Fortunate me I discovered your website accidentally, and I’m stunned why this twist of fate didn’t toiok place earlier!
I bookmarked it. https://z42Mi.mssg.me/