Reliance Jio 999 Prepaid Plan: जब से प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनीज ने अपने प्लान में इजाफा किया है, तब से ही Reliance Jio और Vodafone-Idea अपने यूजर्स को कंपिटिटिव प्लान्स ऑफर कर रहे हैं, जिनमें से हर एक में यूनीक बेनिफिट्स हैं।
अगर आप लॉन्ग-वैलिडिटी प्लान ढूंढ रहे हैं, तो Jio का 999 रुपये वाला प्लान एक टॉप चॉइस के रूप में खड़ा है। यह प्लान Vodafone-Idea के 998 रुपये वाले प्लान से डायरेक्टली कंपिट करता है और कुछ मामलों में, Jio का प्लान ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है, तो चलिए इस धाकड़ प्लान के बारे में विस्तार से जानते है।
Reliance Jio 999 Prepaid Plan
Reliance Jio ने अपने 999 रुपये वाले प्लान में 98 दिनों की सर्विस प्रदान करता है, जोकि Vodafone-Idea के 998 रुपये वाले प्लान से 14 दिन ज्यादा है। इस प्लान में Jio 84 दिन ऑफर करता है। सिर्फ 1 रुपये ज्यादा के लिए, Jio यूजर्स को 2GB का डेली डेटा के साथ एक्सटेंडेड वैलिडिटी का भी लाभ मिलता है।
इसके आलावा इस प्लान में Jio एलिजिबल यूज़रस को अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ उन लोगों के लिए एक अट्रैक्टिव ऑप्शन बनता है, जोकि फास्टर इंटरनेट स्पीड्स की जरुरत है।
कंपनी ने इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 फ्री SMS और Jio सिनेमा, Jio TV और Jio क्लाउड जैसी Jio सर्विसेज़ के लिए फ्री एक्सेस भी शामिल किया है। दरअसल, इस बात को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है कि इस प्लान में Jio सिनेमा प्रीमियम के लिए फ्री एक्सेस को शामिल नहीं किया गया है।
Vodafone-Idea 998 Prepaid Plan
अगला है Vodafone-Idea का 998 रुपये वाला प्लान, जिसमे कुछ यूनीक बेनिफिट्स भी देखने को मिल जाते है। कंपनी ने इस प्लान में बिंग ऑल नाइट फीचर दिए है, जोकि यूज़र्स को मिडनाइट से 6 AM तक अनलिमिटेड डेटा का एन्जॉय करने देता है।
यह वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स भी ऑफर करता है, जो यूजर्स को अनयूज़्ड डेटा को वीकेंड तक कैरी ओवर करने देता है। इसके अलावा, Vodafone-Idea का प्लान पॉपुलर OTT ऐप SonyLIV का फ्री 84-डे सब्सक्रिप्शन में भी शामिल किया गया है। वहीं एयरटेल का एक और प्लान है जिसकी कीमत 979 रुपये है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS का लाभ मिलता है।
ये भी पढ़े ! BSNL का एक साल वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का लाभ।