Jio Brain: रिलायंस जियो नई नेटवर्क के साथ-साथ प्लेटफॉर्म के नाम से भी जाना जाता हैं। आज-कल रिलायंस जियो कई तरह की चीजों व प्लेटफॉर्म को Launch करती रहती हैं। इस बार रिलायंस जियो की कंपनी ने अपना एक AI Platform Launch किया है, जिसका नाम जियो ब्रेन है रिलायंस जियो के कंपनी के अनुसार यह एक नया 5जी इंटीग्रेटेड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म (5G Integrated Machine Learning Platform) है, जिसका नाम जियो ब्रेन (Jio Brain) है, और यह लर्निंग प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) पर काम करता है।
रिलायंस जियो का यह नया प्लेटफॉर्म सिर्फ जियो ही नहीं बल्कि दूसरे नेटवर्क, जैसे कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क पर भी काम कर सकती है। यह एक बेहतर प्लेटफार्म है रिलायंस जियो के तरफ से, जोकि 6G नेटवर्क को विकसित करेगा।
क्या है Jio Brain?
रिलायंस कंपनी के अनुसार, जियो की यह सर्विस सिर्फ टेलीकॉम नेटवर्क ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के एंटरप्राइज नेटवर्क या IT नेटवर्क पर भी काम करती है। इसका मेन मुद्दा ये है कि जियो का नेटवर्क किसी भी तरह की नेटवर्क के साथ जुड़कर काम कर सकता है। जोकि रिलायंस जियो और अन्य बड़ी कंपनियों के लिए खास बात है।
रिलायंस जियो का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (artificial intelligence) की लैस उन खास Technology वाला प्लेटफॉर्म है, जहां हजारों इंजीनियर्स के द्वारा पिछले दो सालों में किए एक प्रयास का नतीजा है। जियो ब्रेन 500 से ज्यादा Apps से लैस है, जिसमें फोटो, वीडियो, टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट्स जैसे कई अन्य कामों को आसान बनाने के लिए एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा जियो के इस नए एआई प्लेटफॉर्म जियो ब्रेन (AI Platform Geo Brain) पर इन-बिल्ट एआई एल्गोरिद्दम (In-Built AI Algorithm) जैसी खास सुविधाएं भी मौजूद हैं।
कैसे 6G को डेवलप करने में मदद करेगा Jio Brain
जियो-ब्रेन और मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म के अलावा जियो कंपनी ने अपनी इस नई AI Technology के बारे में एक खास दावा करके बताया है कि जियो ब्रेन 5G और 6G Technology को विकसित करने में एक अहम भूमिका निभा सकता है। रिलायंस कंपनी के अनुसार, भविष्य में नेटवर्क के ऑप्टिमाइजेशन और बिजनेस में होने वाले बदलावों में जियो ब्रेन काफी मदद कर सकता है।
इसके अलावा जियो ब्रेन की मदद से 6G को डेवलप करने का एक प्लेटफॉर्म भी बनाया जा सकता है। जिससे आने वाले भविष्य में अगर कोई Business या अन्य कार्य करना चाहता है उनके लिए यह AI Technology काफी मददगार साबित हो सकता हैं।
काम कैसे करेगा जियो ब्रेन?
जियो ब्रेन एक ऐसा Technology है जिसमें इमेज़, वीडियो, टैक्स्ट, डॉक्यूमेंट्स के लिए एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर मौजूद है। वहीं इन-बिल्ट एआई एल्गोरिदम (In-built AI algorithm) जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। Company के तरफ से यह का दावा किया गया है कि जियो प्लेटफॉर्म्स 5G और 6G प्रोडक्ट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। जियो का ये भी कहना है कि इंडस्ट्री में बदलाव और नेटवर्क के ओप्टिमैजेशन में जियो ब्रेन मदद करेगा, साथ ही 6G विकास के लिए मंच भी तैयार करेगा।
इनोवेटिव प्लेटफॉर्म क्या होता हैं?
जियो एक ऐसा इनोवेटिव प्लेटफॉर्म है जो एक तरह का इंटीग्रेटिड मशीन लर्निंग इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जो इंसानों के कामकाज को आसान बना देगा। रिपोर्ट की मानें, तो जियो ब्रेन सभी तरह की इंडस्ट्री और कारोबार को एक इंटीग्रेटिड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म देता है।जियो ब्रेन प्लेटफॉर्म आसानी से कंपनियों के मौजूदा नेटवर्क से जुड़ कर काम करने की काबिलियत रखता है। इसके इस्तेमाल के लिए कंपनियों को अपने मौजूदा नेटवर्क को बदले की जरूरत नहीं पड़ती। फिर चाहे वह टेलीकॉम नेटवर्क हो, एंटरप्राइज नेटवर्क या फिर किसी भी तरह का आईटी नेटवर्क, जियो ब्रेन सभी तरह के नेटवर्क से जुड़ कर काम कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
5g innovation lab: रिलायंस Jio और Oneplus करेंगे ‘5G इनोवेशन लैब’ की स्थापना, जाने पूरी जानकारी
DeepFake क्या है? कैसे पहचाने? कितना है खतरनाक? जाने पुरे कहानी !