Retirement Planning: क्या आप भी एक नौकरी पेशावर है, तो कैसे आप अपने Retirement के बाद 7 करोड़ रूपए की भारी रकम आप पा सकते है।
Retirement Planning के लिए सबसे सरल और भरोसेमंद Option है NPS यानी कि “National Pension System” जहां पर आप कम निवेश पर Retirement के समय भारी रकम पा सकते है। तो ये कैसे होगा ये सवाल तो आपके मन में भी है तो आज के इस Articles Blog में हम इसी के ऊपर पूरे विस्तार से चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कि अगर आप एक नौकरी पेशावर है, तो कैसे आप 7 करोड़ की भारी रकम को पा सकते है। तो आइए जानते हैं—
7 करोड़ रुपये पाने के लिए क्या है Formula?
आप अगर एक नौकरी पेशावर है तो 7 करोड़ रुपये कि भारी रकम को पाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहले समझने वाली बात ये है कि यह Formula उन युवाओं पर लागू होता है, जिन्होंने अभी नौकरी की शुरुआत की ही है। उदाहरण के तौर पर हम मान लेते हैं कि आप Retirement पर यानी कि 60 साल की उम्र में 7 करोड़ रुपये की भारी रकम जमा करना चाहते है।
तो आपको 25 साल की उम्र से पहले लग जानी चाहिए। या अगर आपकी नौकरी 25 साल की उम्र में भी लग जाती है तो भी Retirement के समय 7 करोड़ रुपये की भारी रकम जमा कर सकते है। अगर आप अपनी नौकरी की पहली Salary से हर रोज 648 रुपये बचाकर NPS में लगाना शुरू कर दें तो Retirement तक आपके पास 7 करोड़ रुपये की भारी रकम हो जायेगी।
कैसे 648 रुपये से बनेंगे 7 करोड़?
अगर आप 25 साल की उम्र में नौकरी पा लेते हैं और आप अपने Salary से पहले ही महीने से 648 रुपये NPS में Investment करना शुरू कर देते हैं तो आपका हर महीने 19,440 रुपए जमा होते जाएंगे। अगर यह काम आप 25 साल की उम्र में शुरू कर दे तो 60 साल की उम्र तक आप यानी 35 सालों तक Investment करेंगे तो आपको NSP के तरफ से औसतन 10 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा।
अगर आप NPS में हर महीने 19,440 रुपये का Investment करते हैं, तो 35 साल में आप कुल 81,64,800 रुपये का Investment करेंगे। अब सवाल उठता है कि अगर Investment 81.64 लाख रुपये है तो 7 करोड़ रुपये कहां से आएंगे। दरअसल यह Compounding की ताकत से संभव होगा। इसके तहत आपको हर साल आपकी मूल Amount पर ब्याज तो मिलेगा ही, साथ ही उस मूल Amount पर मिलने वाले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। अगर आपने ये पैसे NPS में लगाए हैं तो वहां पर आपको औसतन 10 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा। इस तरह Compounding Interest मिलते-मिलते आपके पैसे 60 साल की उम्र में 7 करोड़ रुपये बन जाएंगे।
क्या एक साथ रिटायरमेंट (Retirement) का पूरा पैसा मिल सकता है?
वैसे तो यह बोलना सरासर ग़लत होगा कि यह कहना गलत होगा कि रिटायरमेंट (Retirement) पर आपके हाथ में कभी भी और कोई भी 7 करोड़ रुपये एक साथ आपके हाथ में नहीं देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जब NPS 60 साल के बाद मैच्योर होता है तो आप केवल 60 फीसदी रकम ही निकाल सकते हैं। यानी आप करीब 3 करोड़ रुपये निकाल सकेंगे, जबकि बाकी 2 करोड़ रुपये आपको Annuity Plan में निवेश करना होगा। आपको बता दें कि इस वार्षिकी योजना की बदौलत आपको जीवनभर पैसा मिलता रहेगा।
क्या है Power of Compounding?
कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट (Compounding Interest) के तहत अगर आपने आज कुछ पैसे निवेश (Investment) किए तो उस पर मिलने वाले ब्याज पर भी आपको ब्याज (Interest on Interest) मिलेगा। अगर आप आज 81 लाख रुपये निवेश (Investment) कर दें, जिसपर आपको 7 फीसदी का ब्याज मिले तो 10 साल में यह पैसे दोगुने से भी अधिक हो जाएंगे।
अगर आप ने हर महीने NPS में 19,440 रुपये निवेश करते हैं तो 35 साल में आप कुल 81,64,800 रुपये रुपये का निवेश करेंगे।अब सवाल ये उठता है कि अगर निवेश 81.64 लाख रुपये का हुआ है तो 7 करोड़ रुपये कहां से आएंगे। दरअसल यह मुमकिन होगा पावर ऑफ कंपाउंडिंग से, इसके तहत आपको हर साल अपने मूलधन पर तो ब्याज मिलेगा ही, साथ ही उस मूलधन पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। ऐसे में जब तक आप 35 साल तक 81.64 लाख रुपये जमा करेंगे, तब तक आपको कुल 6.03 करोड़ रुपये का तो ब्याज ही मिल चुका होगा। इस तरह आपका कुल निवेश 7.18 करोड़ रुपये हो जाएगा।
क्या हम (Retirement) के पहले पैसे निकाल सकते हैं?
NPS Maturity का कहना है कि जब तक आपका 60 साल नहीं पूरेगा तब तक आपको Retirement का एक भी पैसा नहीं मिलेगा। ऐसे में आप 60 साल से पहले NPS के पैसे नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई इमरजेंसी पड़ जाए या फिर किसी बीमारी, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई आदि के लिए कुछ हद तक रकम निकाली जा सकती है।
ध्यान रहे कि पैसे निकालने के नियम कभी भी बदले जा सकते हैं तो आपको जब पैसे निकालने हों, उससे पहले NPS के नियमों को पढ़ लें। ताकि बाद में आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। वैसे कोशिश हमेशा यही करनी चाहिए कि NPS के पैसे Retirement के बाद ही निकालें, ताकि आपका बुढ़ापा सुकून से कट सके।
यह भी पढ़ें |
How to Withdraw EPF Money in Hindi: इमरजेंसी में घर बैठे EPF से पैसा कैसे निकालें?
Atal Pension Yojana 2024 | जानें अटल बिहारी जी के पेंशन योजना के बारे में, और क्या है इसके लाभ?