Revolt RV400 Electric Bike: मार्केट में सुपर बाइक्स का दबदबा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, हर कोई सुपर बाइक खरीदने के सपने देखता है, और इसी दबदबे को कम करने के लिए मार्केट में Revolt RV400 electric bike को रिवॉल्ट कंपनी द्वारा अधिकतम रेंज और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है।
यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज में सक्षम है और इसे एकदम सपोर्ट ही लुक दी गई है। वहीं इसमें चोड़े एलॉय व्हील, मसकूलर फ्यूल टैंक और प्रीमियम ग्राफिक्स उपलब्ध करवाए गए हैं जो राईडिंग के लिए एकमात्र विकल्प के रूप में शोर मचा रही है।
चलिए इस एकमात्र इलेक्ट्रिक सुपर बाइक की कीमत और शानदार फीचर्स पर नजर मार लेते हैं।
Revolt RV400 Electric Bike के बैट्री स्पेसिफिकेशन
Revolt RV400 में कंपनी ने 3.24 किलोवाट घंटा की लिथियम आयन बैटरी सेट की है। जो 75000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है। वही 3 वोट की पावर वाली जबरदस्त बैटरी उपलब्ध करवाई है जो 170 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करती है।
बाइक में 3 राईडिंग मोड उपलब्ध करवाए गए हैं जिनमें इको, नार्मल और स्पोर्ट शामिल है स्पोर्ट मोड में बाइक का सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर, नॉर्मल मोड पर 100 किलोमीटर और इको मोड़ पर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
वही बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने क्षमता रखती है इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। बाइक को 80 – 150 किलोमीटर तक की क्लाइमेट रेंज मिल चुकी है। और यह धांसू बाइक सिर्फ 4.5 घंटे में ही 100% चार्ज होने की क्षमता रखती है।
Revolt RV400 Electric Bikeके धाँसू फीचर्स?
अगर बात की जाये फीचर्स की तो इसमें भर भर के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ नेवीगेशन,जिओ फेंसिंग,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, GPS, डिजिटल क्लॉक,EBS, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्नसिग्नल लाइट्स, डीआरएल, लो बैट्री इंडिकेटर, upside डाउन फोर्क फ्रंट सस्पेंस, मोनोशोक एडजेस्टेबल रियर सस्पेंस, डिस्क ब्रेक्स, ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स, इत्यादि शामिल किये गए है।
कितनी है Revolt RV400 Electric Bike की क़ीमत?
भारतीय मार्केट में Revolt RV400 electric bike को 1.24 लाख रु. की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसमें कंपनी ने 6 प्रीमियम कलर वेरिएंट ( कॉस्मिक ब्लैक, स्टिलथ ब्लैक, इंडिया ब्लू, मिस्ट ग्रे, Eclipse रेड, लाइटनिंग येलो ) उपलब्ध करवाए है।