Rihanna Performance At Anant-Radhika Pre Wedding: भारत देश ही नहीं बल्कि, विदेशो मे भी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग फ़ेस्टिवल की चर्चा हो रही है। यह प्री-वेडिंग 1 मार्च से 3 मार्च 2024 को रखा गया था, जो की कल के दिन पूरा हो गया है, अनंत अंबानी अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेन्ट के साथ अब जल्द ही शादी के बंधन मे बंधने वाले है।
इस प्री-वेडिंग मे कई सारे बड़े-बड़े सेलिब्रिटीस को न्योता भेजा गया, इन्ही के साथ मुकेश अंबानी ने विदेशो से भी कई बड़े- बड़े उधयोगपतियों को इस प्री-वेडिंग मे आने का निमंत्रण भेजा और इस प्री- वेडिंग मे मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने प्रफ़ोर्म किया, इस प्रफ़ोमेंस के लिए रिहाना को एक बड़ी रकम मुकेश अंबानी के द्वारा दी गयी जिसको जानकार आप हैरान रहने वाले है, रिहाना के साथ ठुमके लगते कई तमाम वीडियोज़ सामने आए है, जिसमे वह बॉलीवुड के सितारो के साथ नज़र आ रही है.
रिहाना की भारत मे यह पहली प्रफ़ोमेंस थी लेकिन इस प्रफ़ोमेंस के तुरंत बाद ही वो चली गयी उनके यहां से जल्दी जाने का कारण क्या है, इसी के बारे मे हम आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है।

रिहाना प्रफ़ोमेंस के बाद तुरंत क्यो चली गयी ?
Anant-Radhika Pre Wedding मे प्रफ़ोमेस करने के तुरंत बाद जाने का करना खुद रिहाना ने ही बताया है, जिसमे सोशल मीडिया पर रिहाना का एक विडियो वायरल हो रहा है , जिसमे वह अपने दोस्त मेलिसा फोर्ड के साथ कार मे लाइव चेट करती दिखाई दे रही है हिंदुस्तान टाइम के अनुसार रिहाना अपनी दोस्त से बात करती हुई दिख रही है इसी दौरान उसकी दोस्त उससे पूछती है की क्या तुम वाकई लाइव हो ?
इसके बाद रिहाना की आवाज आती है की मैंने भारत मे बहुत ही अच्छा समय बिताया है, और मेरे पास यहा रुकने के लिए सिर्फ दो ही दिन है, मुझे मेरे बच्चो की वजह से भारत जल्दी छोड़ना पड़ा, इसलिए मे तुरंत वहां से अमेरिका लौट आई।
रिहाना के गानो पर नंचा बॉलीवुड
रिहाना ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग मे प्रफ़ोर्म किया जिसमे उन्होने अपने मशहूर गाने – पोर इट अप, डायमंड्स, व्हेयर हैव यू बीन और रूड बॉय जैसे कई हीट गाने गायें, जिन गानो बॉलीवुड के कई सितारे डांस करते नज़र आए जिनमे शाहरुख खान, गौरी खान, रणवीर सिंग, दीपिका पादुकोण, शेरया घोषाल, और कई सितारे इनके गानो पर नाचते हुए नज़र आए है।
रिहाना संग जान्हवी कपूर का डांस हुआ वायरल
जान्हवी कपूर ने एक विडियो साझा किया है जिसमे वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की प्री-वेडिंग मे मशहूर पॉप स्टार रिहाना संग ठुमके लगती नजर आ रही है, रिहाना के गानो पर पूरा बॉलीवुड तो नाचा ही है, लेकिन जान्हवी कपूर ने तो रिहाना को ही अपने ”धडक” मूवी के गाने ”झिंगाट” पर पर नचा दिया, जिसका विडियो खुद जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है, जिसको कुछ ही देर मे लाखो लोगो ने पसंद भी किया।
इस विडियो को साझा करते हुए जान्हवी ने इसके केप्शन मे लिखा ”यह महिला एक देवी है, इन्हे गुडबाय मत कहो” इसके साथ ही जान्हवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी रिहाना के साथ एक फोटो साझा की है जिसमे उन्होने फायर का ईमोजी भी लगाया है।
रिहाना ने लिए इतने पैसे
रिहाना ने मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग के प्रफ़ोर्म करने के लिए 74 करोड़ रुपए लिए, इतनी बड़ी रकम देखकर बॉलीवुड के कई सितारो की आंखे खुली की खुली ही रेह गयी।
ये भी पढ़े:
Anant Ambani Wedding Date: अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट 12 जुलाई को हो जायेंगे एक दूसरे के !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Sweet blog! I found itt while browsing on Yahoo News. Do yyou have any tips on how
to get listed in Yahoo News? I’ve been trying
for a while but I nwver seem to get there!
Thank you https://glassi-india.mystrikingly.com/