Royal Enfield Gorilla 450 Price in India: अगर सुपर बाइक्स और प्रीमियम डिजाइन वाली सुपरबाइक्स की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे पहले आता है जिसने अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बोबर के चलते मार्केट में धूम मचा रखी है।
आज हर कोई बुलेट बाइक का दीवाना है। हालांकि कंपनी ने पहले गोरिल्ला नाम की बाइक भी लॉन्च कर रखी है लेकिन इसे अपडेट करते हुए कंपनी ने हालही में इसका अपडेटेड वर्जन Royal Enfield Gorilla 450 को रापचिक डिजाइन और टनाटन फीचर्स के साथ मार्केट में उतार दिया है।
इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक और चौड़े चौड़े एलॉय व्हील्स से ऊपर उठी हुई सीट क्या ही जबरदस्त लग रही है। कंपनी ने इस बार कीमत में भी काफी कमी दिखाई है तो चलिए कीमत पर चर्चा कर लेते हैं।
Royal Enfield Gorilla 450 के इंजन स्पेसिफिकेशंस
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 को 452 सीसी के सिंगल सिलेंडर, 4 वॉल्व, लिक्विड कूलेड इंजन से लैस किया गया है जो मुख्यतः 8000 आरपीएम पर 39.47 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने के साथ-साथ 5500 आरपीएम पर 40 न्यूटन मीटर का पिकटोर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
राइडिंग के लिए इसमें इको और परफॉर्मेंस मोड दिए गए हैं वही 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और चैन ड्राइव ट्रांसमिशन टाइप देखने को मिल जाता है। इसमें आपको स्लीपर और असिस्टेंट दोनों क्लच दिए गए हैं 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 2.2 रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी मिल जाती है।
कितने खास है Royal Enfield Gorilla 450 के शानदार फीचर्स?
रॉयल एनफील्ड ने इस लेटेस्ट बाइक में काफी यूनिक और आधुनिक फीचर्स ऐड किए हैं जिनमें टेलिस्कोप फोर्क फ्रंट सस्पेंस, मोनोशोक ऑब्जर्वर्स रियर सस्पेंशन, डुएल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS, डिस्क ब्रेक्स, 17 इंच ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐनालोग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज , डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, टेकोमीटर , डिजिटल ट्रिप मीटर, आईफोन कनेक्टिविटी, DRLs, AHO, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, किल स्विच जैसे शानदार फीचर्स शामिल है। जो इसे अन्य मॉडल्स से खास और बेहतरीन साबित करते है।
Royal Enfield Gorilla 450 की क़ीमत में हुई बड़ी कटौती
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 को भारतीय मार्केट में ₹2,92,377 की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है और इसमें 5 प्रीमियम कलर वेरिएंट बरावा ब्लू, येलो रीबोन , गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक उपलब्ध है।
ये भी पढ़े ! चमचमाती Hero Splendor Plus Xtec मार्केट में हुई लॉन्च, बजट फ्रेंडली कीमत के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स !