Royal Enfield Scram 440 launch date in india : यदि आप बाइकस के दीवाने है तो अपने रॉयल एनफील्ड का नाम तो सुना ही होगा, जिसने मार्केट में अपनी pro लेवल की बाइकस लॉन्च कर रखी है और अपने दबदबे को क़ायम रखने के लिए Royal enfield जल्द ही अपनी नेक्स्ट सुपरहिट बाइक Royal Enfield Scram 440 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
जिसमें एकदम रापचिक और यूनिक डिज़ाइन दिया जायेगा। वहीं प्रीमियम फीचर्स को ठूस ठूस कर भरा जायेगा। हर बार की तरह इस शानदार सुपरबाइक में भी सेफ्टी का काफी ज्यादा ध्यान रखा जायेगा। इसे 2025 के पहली छमाही में ही लॉन्च कर दिया जायेगा, चलिए इसके फीचर्स पर चर्चा कर लेते है।
कैसा होगा Royal Enfield Scram 440 का इंजन?
Royal Enfield Scram 440 में 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूलड इंजन सेट किया जायेगा, जिसे 35 bhp की मैक्सिमम पावर और 32 न्यूटन मीटर का पिकटॉर्क जनरेट करने के काबिल बनाया जायेगा। इसका डिज़ाइन काफी ज्यादा आकर्षिट रखा जायेगा जिसमें मुस्कुलर फयूल टैंक कर एक सीट ही शामिल है।
अगर इसकी टॉप स्पीड की बात की जाये तो इसे 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने के लिए तैयार किया जायेगा वहीं इसमें 30-35 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को मिल जाएगी जो सिटी और ऑफलाइन और निर्भर करती है।
Royal Enfield Scram 440 में मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स
जैसा की हमने बताया की Royal Enfield Scram 440 को स्पोर्ट और एडवेंचर लुक दी जाएगी और इसमें उसी के अकॉर्डिंग धाँसू फीचर्स ऐड किये जायेंगे, जिनमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलोय व्हीलस, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, यूनिक डिज़ाइन एडिकेटर्स, मुक्युलर फुल टेंक, नए ग्राफ़िक्स, स्मार्टफोन कोनक्टिविटी इत्यादि फीचर्स शामिल होंगे।
इसके आलावा भी बाइक में काफी नेक्स्ट लेवल के फीचर्स दिए जायेंगे, जो इसे मार्केट में पहले से उपलब्ध सुपरबाइकस से खास बनाएंगे।
कितनी होगी Royal Enfield Scram 440 क़ीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें की कम्पनी ने अभी Royal Enfield Scram 440 की क़ीमत को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी प्रस्तुत नहीं की है। लेकिन इसे 2025 के जून महीने में लॉन्च किये जाने की तैयारी है।
यह जबरदस्त बाइक अपनी ही कम्पनी Royal एनफील्ड के दूसरे मॉडल Royal Enfield classic 350, royal एनफील्ड bobber को टककर देने वाली है।
ये भी पढ़े ! KTM को दिन में तारे दिखाने मार्केट में आ गयी Husqvarna Svartpilen 401 क्रूजर, टॉप स्पीड 160+, कीमत बस इतनी !