Safalta Ka Mantra: बिना कड़ी परिश्रम और धैर्य रखे आप कभी भी सफलता तक नहीं पहुंच सकते है, उसके लिए आपको लगातार मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर आप इस मुकाम पहुंच सकते हैं। जीवन के इस रेस में अच्छों-अच्छों हालत सफलता का महत्त्व एहसास हुआ हैं। वैसे तो जिंदगी की दौड़ में हम कई बार कुछ ऐसे गलत फैसले ले लेते हैं जो हमारे लक्ष्य में रुकावट डालने का काम करते हैं।
जिंदगी में सही फैसले लेना भी एक कला है। सही निर्णय करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पडता है। बिना सोचे समझे अगर आपको कोई फैसला लेते है तो वो आपको नुकसान ही पंहुचा देगी। उससे लाख गुना अच्छा है कि किसी शांत जगह पर जाकर अच्छे से सोचे, उसके बाद कोई फैसला लें। तो आइये हम जीवन के उस बातों को जानते है जिसका ध्यान रखना अति आवश्यक हैं।
अपने दिल की आवाज जरूर सुनें
अगर आप किसी विषम प्रस्तिथि में है तो और आपको कोई जरुरी फैसला लेना है तो किसी शांत जगह पर जाकर सबसे पहले अपने दिल की आवाज सुनें, अपने अंदर आत्मविश्वास को मजबूत करें। जब आपके अंदर आत्मविश्वास होता है तो आप कोई भी फैसला बेहतर तरीके से ले पाने में सक्षम होते हैं। कभी कोई फैसला किसी के दबाव में आकर ना लें। सही फैसले के लिए सभी विकल्पों का अच्छे से मूल्यांकन करें। समस्या को समझें, उससे होने वाले फायदे-नुकसान को समझें और फिर एक ठोस निर्णय की तरफ आगे बढ़ें।
अपने खास लोगों की मदद जरूर लें
कई बार हमारे साथ ये भी होता है कि कुछ ऐसे बड़े फैसले लेने पड़ते हैं, जो अकेले लेने में डर लगता है। ऐसे फैसलों में समझदारी, गहन विचार और बहुत हिम्मत की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको अपने से बड़ों और करीबी लोगों की मदद लेनी चाहिए। हमारे बड़े-बुजुर्गों के पास जिंदगी के ज्यादा अनुभव होते हैं और आप इन अनुभवों का लाभ उठा सकते हैं। अपने दिल की बातें शेयर करने के लिए अपने दोस्तों का सहारा लें और बहुत सोचने-समझने के बाद ही कोई फैसला करें। अन्यथा आगे चलकर आप ही भुकतना पड़ेगा।
जल्दी बाज़ी में कोई भी फैसला ना लें
अगर आपके भी जीवन में कई कठिन परेशानियां आये तो उसके सोच समझ कर हेंडल करे ना की जल्दी बाज़ी में कोई भी गलत फैसला ना लें। क्योंकि अक्सर जल्दबाजी में हम भावनाओं में बहकर कोई फैसला करते हैं। समय लेने पर आपको सही-गलत का आंकलन करने का पूरा मौका मिल जाता है।
आप खुद को समझा पाते हैं कि आगे चलकर उस फैसले का आपके जीवन पर क्या असर होगा। इसलिए कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें और पूरा समय लेकर सही तरीके से सोच-विचार कर ही कोई निर्णय लें।
खुद की गलतियों से सीखें
यदि आप अपने घर की जिम्मेदारियों को खुद हेंडल करते है तो कभी-कभी कोई निर्णय गलत हो भी गया है तो उसका दुख मत मनाके रहिए। जब भी आप जीवन में कोई गलत फैसला लें तो उससे सीखकर आगे बढ़ने की कोशिश करें। अपनी गलतियों को एक अनुभव के रूप में लें। गलतियों से सिखते रहने से आपकी निर्णय क्षमता में सुधार आता है।
इसलिए अपनी गलतियों से सीखें और कोशिश करें कि उन्हें दोबारा ना करें। इसके साथ ही पूरे उत्साह और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में काम करें। कभी भी ये सोचकर निराश न हो कि आपसे कोई गलती हुई। बल्कि अपने गलतियों को सुधारे और सीखें।
यह भी पढ़ें |
Best Life Mantra: अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अपनाये ये तरीके