Samantha: मुंबई के वर्ली इलाके में 19 मार्च की रात टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड्स नाइट में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। अनुषा दांडेकर ने समारोह की मेजबानी करके रात को और भी आकर्षक बना दिया है।
इस लिस्ट में एक्टर्स से लेकर डिजाइनर्स तक शामिल होते हैं। इस शो को मॉडल एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने होस्ट किया। जहां एक तरफ खुशी कपूर ने Gen Z स्टाइल स्टार का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं दूसरी और ‘जिगरा’ फेम स्टार वेदांग रैना से लेकर मलाइका अरोड़ा, सामंथा रुथ प्रभु, तृप्ति डिमरी, खुशी कपूर और तमन्ना भाटिया तक का भी जलवा रहा है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
क्या है ग्राजिया फैशन अवॉर्ड
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार टीम ग्राजिया ने ऑफिशियल स्टेटमेंट देते हुए कहा कि हम फैशन में लगातार इनोवेटर्स की तलाश में जुटे हैं। इस अवॉर्ड शो की हेल्प से इंडस्ट्री के जाने-माने स्टाइलिश स्टार्स को अवॉर्ड दिया जाता है। जो लोगों में काफी पॉपुलर होते हैं। इसमें डिजाइनर्स से लेकर इंफ्लूएंसर्स तक शामिल होते हैं। सोशल मीडिया पर छाने वाले स्टार्स को इस अवॉर्ड से नवाजा जाता है।
Winning Hearts
— Samcults (@Samcults) March 21, 2025
Queen @Samanthaprabhu2 💛#SamanthaRuthPrabhu𓃵#Samantha #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/dGiBLto77u
सामंथा के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
सामंथा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि एक्ट्रेस इसे हटाने का फैसला किया है। सामंथा के लेटेस्ट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक फैंस ने लिखा है। ‘अच्छा हुआ, कभी भी अपने पार्टनर के नाम का टैटू मत बनवाओ, दोस्तों. आप कभी नहीं जानते कि रिश्ता कब खत्म हो जाएगा, और टैटू हटाना दर्दनाक होता है। एक ने लिखा है, ‘यह उनके लिए अच्छा है.’ एक ने लिखा है, ‘उम्मीद है आप एक बेहतरीन शुरुआत करेंगी।’
सामंथा रुथ प्रभु के टैटू
सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले दोनों ने अपने-अपने दाहिने हाथ में एक ही डिजाइन का टैटू बनवाया था, इस टैटू का मतलब था, ‘अपनी रियलिटी क्रिएट करना है।
अपनी शादी के बाद, चैतन्य ने अपने टैटू में मोर्स कोड में अपनी शादी की डेट को जोड़ा था। वहीं, सामंथा ने अपने तेलुगू डेब्यू ‘ये माया चेसावे’ के लिए अपनी गर्दन पर ‘YMC’ का टैटू बनवाया था, जहां वह पहली बार चैतन्य से मिली थीं. इसके अलावा भी सामंथा ने चैतन्य के लिए एक और टैटू बनवाया था, जो दोनों के प्यार का प्रतीक था।
ये भी पढ़े ! Tamannaah Bhatia: जगन शक्ति की फिल्म में तमन्ना की हुई एंट्री? निभाएगी पूर्व एक्ट्रेस श्रीदेवी का किरदार!