Samsung BKC Store: भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (Consumer Electronics Company) Samsung ने आज मुंबई के Jio वर्ल्ड प्लाजा मॉल (World Plaza Mall) में भारत के पहले ऑनलाइन टू ऑफलाइन स्टोर (Online to Offline Store) का उद्घाटन किया है।
Samsung BKC जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) में 8,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। जहां यूनिक क्यूरेटेड एक्सपीरिएंस और रियल लाइफ परिदृश्यों के माध्यम से Samsung के टॉप प्रीमियम प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे। इस नए स्टोर में Samsung के AI इकोसिस्टम की ताकत का फायदा उठाते हुए स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और अन्य उत्पादों तक सैमसंग के व्यापक प्रीमियम पोर्टफोलियो को पेश किया जाएगा। जहां User उनका Offline एक्सपीरिएंस ले पाएंगे। इस Store में Samsung के फ्लैगशिप डिवाइस को रखा जाएगा। यहां आप Galaxy S24 Altra Device को प्री-बुक कर पाएंगे। तो आइये Samsung BKC Store के बारे में और भी बहुत सारी चीजें जानते है।
Samsung BKC Store में 1200 से ज्यादा मिलेंगे Products Option
Samsung ने कहा कि देश के पहले सैमसंग (Online to Offline Store) के रूप में Samsung BKC आपके रिटेल शॉपिंग एक्सपीरिएंस (Retail Shopping Experience) को नए सिरे से Launch करेगा, जहां कस्टमर्स Online और Offline दोनों तरीके से Shopping कर सकते हैं। इस रिटेल इनोवेशन के माध्यम से Samsung BKC Store Online Digital Catalog से 1,200 से ज्यादा ऑप्शन के साथ प्रोडक्ट्स के व्यापक सेलेक्शन का ऑप्शन देता है।
इसके अलावा इन उत्पादों को सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि देश में कहीं भी डिलीवर किया जा सकता है। इसके अलावा, मुंबई में कस्टमर्स के पास Samsung.com/in से Online Shopping करके अपने नजदीकी Samsung BKC Store से 2 घंटे के अंदर अपने Products को उठा सकते हैं। ये हम सबके के लिए एक बढ़िया Option है।
Samsung BKC Store की महत्वपूर्ण बातें
- इस Store में Samsung की सबसे बड़ी Display को प्लेस किया गया है, जो शायद 33 फीट लंबी और 13 फीट चौड़ी है। इसे सीधे साउथ कोरिया से भारत में इंपोर्ट किया गया है।
- इस स्टोर में आपको Samsung नियो क्यूएलईडी Smart TV को Launch किया गया है, जिसमें एक्सबॉक्स को कनेक्ट करके गेमिंग का शानदार एक्सपीरिएंस ले पाएंगे।
- इसके अलावा कनेक्टेड किचन, होम कैफे, होम ऑफिस, मोबाइल जोन, प्राइवेट सिनेमा जैसे कन्सेप्ट को दिखाया गया है।
- Store में आपको एक वही वॉल माइक्रो LED TV को लगाया गया है।
- यह एक 110 इंच माइक्रो LED 4K टीवी है, जिसमें 6HDMI 2.1 पोर्ट के साथ दो यूएसबी पोर्ट, एक ऑप्टिकल पोर्ट, के साथ 6.2.2 चैनल स्पीकर को डॉल्बी एटमास सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
- TV 4000 nits ब्राइटनेस के साथ आती है। इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।
- इस स्टोर में आपको पढ़ाई करने से लेकर एंटरटेनमेंट और कुकिंग करने के कई सारे डिवाइस देखने को मिलेंगे।
- इसमें आपको फ्रेम टीवी का एक्सपीरिएंस जोन देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको खास कस्टमाइज्ड फ्रिज का ऑप्शन मिलेगा, जो इंटरनेट से कनेक्ट होगा, जिसे आप दुनिया में कहीं से भी कंट्रोल कर पाएंगे।
- इस स्टोर में काम करने वाले लोग काफी क्रिएटव है। मतलब Gaming सेक्शन देखने वाला Gaming में एक्सपीरिएंस है, तो किचन में काम करने वाले सेफ है।
- वही मोबाइल और डिवाइस सेक्शन में काम करने वाला टेक एक्सपर्ट है।
Samsung BKC के ये 5 Best Lifestyle Zone
Samsung BKC के ये 5 Best Lifestyle Zone नीचे निम्नलिखित हैं।
कनेक्टेड किचन
यहां, एक प्रोफेशनल शेफ किचन ऑपरेट करता है और रियल टाइम में हेल्दी फूड पकाता है। किचन में एक AI-सक्षम रेफ्रिजरेटर भी है, जिसमें रेफ्रिजरेटर के अंदर क्या है, उसके आधार पर रेसिपी सजेशन और शॉपिंग लिस्ट जैसी कई अनूठी विशेषताएं हैं। इस क्षेत्र में, ग्राहक सीख सकते हैं, कि स्वस्थ भोजन के प्रबंधन और तैयारी के साथ-साथ प्रभावी आगंतुक प्रबंधन के लिए सैमसंग उत्पादों का उपयोग कैसे किया जाए।
प्राइवेट सिनेमा
यह Samsung द्वारा पेश किए जाने वाले कनेक्टेड डिवाइस एक्सपीरिएंस का एक और प्रदर्शन है। यहां, ग्राहक अद्भुत 110-इंच माइक्रोएलईडी TV का अनुभव करते हैं, जबकि कमरे को मूवी थियेटर में बदलने के लिए पर्दे, लाइट, साउंड बार से लेकर एयर कंडीशनर तक सब कुछ नियंत्रित करने के लिए स्मार्टथिंग्स ऐप स्मार्टफोन के माध्यम से कनेक्ट होता है।
मोबाइल Zone
यह Store का सेंटर है, जो Samsung के प्रमुख गैलेक्सी उपकरणों – गैलेक्सी ज़ेड सीरीज़ और गैलेक्सी एस सीरीज़ का प्रदर्शन करेगा – जिसमें नवीनतम गैलेक्सी एस 24 सीरीज़ के साथ-साथ हमारे फ्लैगशिप टैबलेट, लैपटॉप और वियरेबल्स भी शामिल हैं।
होम कैफे
इस जोन में, ग्राहक हमारे विशेष रेफ्रिजरेटर और वैक्यूम क्लीनर पर नज़र डाल सकते हैं। कस्टम रेफ्रिजरेटर का रंग घर की रंग योजना से मेल खाने के लिए तैयार किया जा सकता है।
होम ऑफिस
इस क्षेत्र में बड़ी स्क्रीन और स्मार्ट मॉनिटर का उपयोग करके अत्याधुनिक होम ऑफिस सेटअप की सुविधा है। यहां कोई मॉनिटर को गैलेक्सी बड्स से कनेक्ट कर सकता है या Google मीट के साथ स्मार्ट मॉनिटर पर कॉल कर सकता है, ‘घर से डिस्ट्रेक्शन फ्री काम’ या ‘बड़ी स्क्रीन कॉन्फ्रेंस कॉल’ जैसे परिदृश्य प्रदर्शित कर सकता है। ग्राहक हमारे मॉनिटर, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्टफोन सहित कई स्क्रीन पर निर्बाध रूप से काम करके नेक्स्ट लेवल प्रोडक्टिविटी का एक्सपीरिएंस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Lenovo Thinkpad: अब 90 हजार वाला Lenovo ThinkPad सिर्फ 15,899 हजार में, जल्दी खरीदें
LG QHD Monitors: LG की तरफ से आ गए है, बेहतरीन मॉनिटर
Moto Edge 40 Price Cut in India: मोटो का यह बेहतरीन स्मार्टफोन में पाए भारी डिस्काउंट
OnePlus 12 Price: Launch से पहले लिक हुई OnePlus 12 की Price, ऑफर और तारीख, जानें पूरी जानकारी
Samsung Upcoming Phone 2024: बहुत जल्द तहलका मचाएंगे, ये सैमसंग के स्मार्टफोन