Samsung Galaxy Ring Launch Date in India: कुछ महीने पहले ही कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपनी पहली स्मार्ट रिंग को दिखाया था। इसके कुछ महीने के बाद ही कंपनी ने जुलाई में अपने अनपैक्ड इवेंट में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ Samsung Galaxy Ring को भी लांच किया।
लेकिन, अब खबरे आ रही है कि Samsung इस रिंग को इंडिया में भी लांच करेगा, मगर उससे पहले इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Samsung Galaxy Ring Launch Date in India
कंपनी ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के जरिये बताया कि, सैमसंग का यह रिंग ग्रहको के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। हालाँकि, इसकी लांच डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोेर्ट की माने तो यह रिंग बहुत जल्द इंडिया में भी लॉन्च होगा। लॉन्चिंग से पहले इस रिंग की प्री-बुकिंग की घोषणा किया जा चूका है।
Samsung Galaxy Ring Pre-Booking
Samsung ने इस चीज को देखते हुए कहा, इच्छुक ग्राहक सैमसंग डॉट कॉम, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर सिर्फ़ 1999 रुपये की टोकन मनी के साथ गैलेक्सी रिंग को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। इसके अलावा, जो ग्राहक प्री-रिजर्व करेंगे उन्हें 4999 रुपये का वायरलेस चार्जर डुओ बिल्कुल फ्री मिलेगा।
यहाँ तक की कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि प्री-रिजर्वेशन का पैसा वापस किया जा सकता है। लेकिन, जैसे ही प्री-ऑर्डर शुरू होगा, हमें आने वाले हफ़्तों में गैलेक्सी रिंग की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठ जाएगा।
Samsung Galaxy Ring Features
Samsung Galaxy Ring एक तरह का स्मार्ट रिंग है, जोकि आपकी उंगली में फिट हो जाएगी। यह आपकी सेहत का बहुत ख्याल रखती है। इस रिंग में कई सारे सेंसर लगे हैं, जोकि आपके हार्ट रेट, नींद की क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल और जरूरी हेल्थ डेटा को ट्रैक करते हैं। यह डेटा सैमसंग हेल्थ ऐप में सिंक होता है, जहां आप अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी पा सकते हैं। कुछ फीचर निचे निम्नलिखित है।
Galaxy AI
इस रिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो गैलेक्सी एआई की सपोर्ट के साथ यह आपके हेल्थ और फिटनेस डेटा को ट्रैक करती है।
स्लीप ट्रैकिंग
इसके आलावा यह रिंग आपकी यूजर की आपकी नींद की क्वालिटी ट्रैक करती है और आपको बताती है कि आप कितने घंटे सो रहे हैं।
हार्ट रेट मॉनिटरिंग
Samsung Galaxy Ring में ग्रहको के हार्ट रेट को लगातार मॉनिटर करती है। इससे आपको हार्ट रेट के बारे में पता चलता रहेगा।
स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग
इस रिंग में आपको स्ट्रेस लेवल का भी पता चलता है और इससे आपको तनाव कम करने में मदद मिल सकती है।