Samsung New Phone: निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी तरफ से नई टेक्नोलॉजी पर जमकर काम कर रहे है। सैमसंग अब अपने फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब सैमसंग कुछ नए डिजाइन पर भी काम कर रही है।
इसमें बहुत सारे इनोवेटिव डिजाइन भी शामिल हैं। यहाँ तक कि टेक रडार की तरफ से एक नई रिपोर्ट आई है, जिन्होंने सबको हेरात में डाल दिया है। इसमें दावा किया गया है कि अब सैमसंग बहुत जल्द डबल-फोल्डेबल फोन ला सकता है। ये स्मार्टफोन रोलेबल भी होने वाला है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Samsung कर रही है नई टेक्निक पर काम
आज के समय में ज्यादातर ग्राहकों के दिलो में Vivo का ही स्मार्टफोन राज कर रहा है, जिसके अंतर्गत सैमसंग एक नई डिजाइन सामने लेकर के आने वाला है। वैसे तो अभी तमाम तरह की टेक्नोलॉजी जगत की कंपनियां हैरान है और अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि सैमसंग बहुत जल्द ही अपना डबल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है।
इस स्मार्टफोन के लांच होने के बाद टेक्नोलॉजी के दुनिया में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल, कंपनी ने अपनी तरफ से इस डिवाइस को लांच करने के विषय में कोई जानकारी नहीं दी है।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे है अपनी प्रतिक्रिया
वैसे तो निर्माता कंपनी Samsung के इस डबल फोल्डेबल स्माटफोन की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद लोग अब तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग बता रहे है कि, इस फोन का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके चहेते
अपने दिल की बात लिख रहे हैं। इसके आलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अगर इस स्मार्टफोन की प्रतिक्रिया को देखा जाए तो लोग कह रहे हैं कि हमें इस स्मार्टफोन का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 के लास्ट तक इस डिवाइस को लांच कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े ! Vivo Y18i Offer: 8,000 रुपये से भी कम में घर लाए, Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन।
Hi tere to everry body, it’s my first go too see
of this website; this web site includes amazing and really fine stuff in favor off readers. https://glassi-india.mystrikingly.com/