Sana Khan: पूर्व अभिनेत्री सना खान और उनके पति अनस सईद ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है। सना ने 5 जनवरी 2025 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। एक्ट्रेस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका दूसरा बेबी बॉय 5 जनवरी को हुआ है। एक्ट्रेस ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो उन्हें फैंस और सेलेब्स बधाई देने लगे। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
सना खान ने दी दूसरी खुशखबरी?
पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है, वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।” इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी।
फैंस ने दी खूब सारी बधाइयां?
सना की इस घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। अरबाज खान की पत्नी शूरा खान सहित कई सितारों और प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सना खान की इस वीडियो पोस्ट को फैंस ने बहुत पसंद किया है। उन्होंने सना को बच्चे के जन्म की बधाई भी दी है। एक ने लिखा- माशाअल्लाह, बहुत मुबारक हो। एक अन्य फैन ने लिखा-आपको बधाई भगवान आपको बहुत सारी खुशियां दें।
इंडस्ट्री छोड़ने के बाद किया था निकाह?
साल 2020 में जय हो की एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया था। फिल्म और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह पढ़ा था। निकाह के तीन साल पूरे होने के बाद उन्होंने अपने घर में पहले बेटे का स्वागत किया था।
05 जुलाई, 2023 में दिया था पहले बच्चे को जन्म?
सना और अनस सैयद के दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी, 2025 को हुआ। बता दें कि जुलाई 2023 में दंपति ने अपने पहले बच्चे, बेटे तारिक जमील का स्वागत किया था। इसके अलावा अपने यूट्यूब व्लॉग में भी सना ने अपनी गर्भावस्था के बारे में बात की थी।
ये भी पढ़े ! Tom Holland and Zendaya ने चोरी छिपे की सगाई, करोड़ो की डायमंड रिंग ने खिंचा लोगो का ध्यान!