Satellite Calling In iPhone : आईफोन का क्रेज दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है इसी के साथ आईफोन यूजर्स की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है अपनी बढ़ती सेल्स को देखकर आईफोन नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है आईफोन द्वारा अपनी सीरीज में लॉन्च किए गए हर एक फीचर्स बहुत ही लाभकारी साबित होते हैं।
ऐसे में आईफोन कंपनी ने अपने 13 और 14 मॉडल के लिए एक नया शानदार फीचर लॉन्च किया है जो काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और लाभदायक है क्योंकि यह आपकी जान भी बचा सकता है यदि आप एक आईफोन 13 या आईफोन 14 यूजर है तो आपको यह फीचर जरूर पता होना चाहिए।
आईफोन कंपनी ने अपने आईफोन 13 और 14 मॉडल के लिए “एमरजैंसी SOS वाई फाई विथाउट सेलुलर कवरेच” का फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत आप बिना नेटवर्क के भी आपातकालीन कॉल कर सकते हैं यह फीचर आपके तब काम में आएगा जब आप नेटवर्क कवर क्षेत्र से बाहर है और आपको किसी प्रकार की मदद चाहिए होगी तो आप बिना नेटवर्क के भी आपातकालीन सुरक्षा सेवा केंद्र से बात कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की आईओएस ने ग्लोबल स्टार सैटलाइट कम्युनिकेशन नाम की कंपनी से कोलैबोरेशन किया है जिसके तहत सेटेलाइट द्वारा अपने आईफोन को नेटवर्क दिया जाएगा जिस जगह पर नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। तो चलिए इस फिचर के बारे में पूरी डिटेल से जान लेते हैं |
कैसे काम करेगा यह फीचर?
यह फीचर आपके आईफोन 13 और 14 के लिए लांच किया गया है जिसके तहत यदि आप किसी समस्या में फंसे हुए हैं और आपके पास नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है जिससे कि आप आपातकालीन सेवा केंद्र से बात कर सके तो आप इस फीचर के तहत सेटेलाइट से नेटवर्क कनेक्शन बनाकर किसी भी आपातकालीन सेवा केंद्र से आसानी से बात कर पाएंगे और मदद मांग पाएंगे।
यह फीचर कैसे लाभदायक है?
यदि आप किसी समस्या में फंसे हुए हैं यानी कि आप ऐसे क्षेत्र में फंसे हुए हैं जहां पर नेटवर्क नहीं आ रहा और आपको तुरंत मदद की जरूरत है तो आप इस फीचर का फायदा उठाकर आपातकालीन संदेश भेज सकते हैं और कॉल कर सकते हैं अर्थात यह आपकी आपातकालीन स्थितियों में बहुत ज्यादा मदद करता है।
- यदि आप किसी पहाड़ की ऊंचाइयों पर है यहां पर आपके नेटवर्क नहीं मिल रहा और आपको तुरंत मदद की जरूरत है तो आपके लिए यह फीचर काफी मजेदार साबित हो सकता है।
- और यदि आप किसी समुद्र में बोट राइडिंग कर रहे हो और आपको तुरंत आपातकालीन स्थिति में मदद की जरूरत है तो भी यह फीचर आपकी बहुत मदद करेगा।
- इसी के साथ यदि आप किसी जंगल में फंसे हुए हैं या ऐसी जगह पर स्थित है जहां पर बिल्कुल भी नेटवर्क नहीं आ रहा लेकिन आपको मदद की सख्त जरूरत है तो यह फीचर आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।
सिर्फ इन देशों में हैं Allow!
अभी तक यह फीचर केवल आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, यूके, फ्रांस आदित्य शो में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही आईओएस इसे इंडिया में भी लॉन्च करने वाला है।
फ्री या paid?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर सिर्फ आईफोन 13 और 14 के लिए उपलब्ध है और यह है फ्री नहीं है इसके लिए आपको प्रतिमाह 0.99 डॉलर और प्रतिवर्ष के लिए $11 पे करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें |
iPhone Users कृपया ध्यान दें, ये 10 टिप्स आपके iPhone की बैटरी हेल्थ को कर देगी दुगुना, वो भी तुरंत
iPhone14 Sale: 69,900 का iPhone14 खरीदो मात्र 4 से 5 हजार मे, बस एक सरत पे ! जाने कैसे
iPhone में Call Recording कैसे करे, बहुत कम लोगों को पता है इसका तरीका।