Satta Bazar: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान BJP ने जारी किया अपने 67 प्रत्याशियों की सूची, इस सूची में जहां नए चेहरों को जगह दी गई है। वहीं दूसरी तरफ हारे प्रत्याशियों को भी दोबारा मौका दिया गया है। BJP के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सभी प्रत्याशी चुनाव जिताने वाले प्रत्याशी हैं और नाराज साथियों को जल्द मना लेंगे।
इसके आलावा इतर सट्टा बाजार को लेकर BJP के इस दांव से सट्टा किंग भी खुश है। दिल्ली सट्टा बाजार हो, फलोदी सट्टा बाजार हो या फिर मुंबई सट्टा बाजार, अपने-अपने हिसाब से राजनीतिक पार्टियों की जीत का अनुमान लगा रहे हैं। तो आइये इसके बारे में समझते है।
सूची जारी होते ही सट्टा बाजार में उठी ख़ुशी की लहर
जारी हो चुकी है BJP की पहली लिस्ट, जिसमें बताया है कि पिछले चुनावों में हारे नेताओं को टिकट दी है। वहीं अब नए चेहरों को भी मैदान में उतारने से परहेज नहीं किया है। ऐसी 25 सीटें हैं, जिस पर अब तक नए चेहरों को चुनाव लड़ने का एक सुनहरा मौका दिया गया है।
बावजूद इसके कि BJP के सर्वे में जिन नेताओं के बच्चे आगे मिले और अन्य दल छोड़कर बीजेपी में आए, उन्हें भी टिकट दी गई है। सर्वे में पीछे रहे नेताओं और विधायकों की टिकट काट दी गई। इसके चलते कई नाराज नेता तो पार्टी भी छोड़ चुके हैं। ऐसी व्यस्था को देखकर सट्टा बाजार की बांछे चहक उठी हैं।
क्या है सट्टा बाजार की ख़ुशी का कारण
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है अगर कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन होता है, तो यह विधानसभा चुनाव इस गठबंधन के पक्ष में जायेंगे। ऐसा दावा किया जा रहा कि 90 विधानसभा सीटों में से 50 से अधिक सीटें आप और कांग्रेस गठबंधन को मिल जाएगी। लेकिन, टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में भी फूट हो सकती है, जिसका सबसे बड़ा असर चुनाव परिणाम पर पड़ने वाला है।
CM सैनी बोले – नाराज साथियों को भी मना लेंगे
वैसे तो हरियाणा के सीएम नायब सै ने बयान देते हुए कहा है कि, जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं, वे सभी चुनाव जिताने वाले प्रत्याशी हैं। आगे यह भी बोले कि कांग्रेस अकेले चुनाव नहीं लड़ सकती है, जिसके वजह से वह गठबंधन की सरकार बनाने पर टिकी हुई है।
हरियाणा के CM एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि चुनाव लड़ने के सभी इच्छुक प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिल सकती है। साथ ही हम सभी नाराज साथियों को मना लेंगे, को लेकर सरकार इस पर प्रतिक्रिया जताई है।