SBI Amrit Vrishiti Scheme: भारत के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक ने एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरू की है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को ‘अमृत वृष्टि’ नाम से शुरू किया गया है। यह स्कीम 15 जुलाई 2024 को लॉन्च की गई है और इसमें 31 मार्च 2025 तक ही डिपॉजिट किया जा सकता है।
SBI अमृत वृष्टि FD स्कीम के जरिए आप अपने पैसों पर 7.75 फीसदी सालाना ब्याज पा सकते हैं। यह स्कीम भारतीय और NRI दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आप SBI अमृत वृष्टि FD स्कीम को बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर, इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए खोल सकते हैं। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
ग्राहक अपनी जरूरतों को कर पाएंगे पूरा
SBI के चेयरमैन, दिनेश खारा ने कहा कि इस नई स्कीम के लॉन्च होने पर ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम टर्म डिपॉजिट योजना का एक नया वर्जन है, जिसे विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही इस स्कीम में निवेश से ग्राहकों को उनका पैसा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सीनियर सिटीजन को सालाना मिलेगा 7.75 फीसदी का ब्याज
जानकारी के लिए बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम में 0.50% का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा, यानी सीनियर सिटीजन को इस टर्म डिपॉजिट स्कीम पर 7.75 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।
इस तरीके से कर सकते हैं निवेश
वैसे तो अमृत वृष्टि स्कीम को 31 मार्च, 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप SBI की किसी भी ब्रांच में जाकर या YONO SBI और Yono Lite और SBI इंटरनेट बैंकिंग (INB) के जरिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
अमृत वर्षी FD स्कीम की विशेषताएं
अमृत वर्षी FD स्कीम की विशेषताएं निचे निम्नलिखित है।
- इस स्कीम के तहत जमा करने की अवधि 15.07.2024 से 31.03.2025 के बीच में कर सकते है।
- 444 दिन की जमा अवधि दी गई है।
- खुदरा निवेशक 3 करोड़ रुपये से कम की राशि से फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं। मौजूदा जमा को रिन्यू करने की सुविधा भी होगी, NRI भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।
- इसके आलावा सामान्य खाते पर 7.25% वार्षिक ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत वार्षिक ब्याज। जबकि बैंक कर्मचारी और पेंशनभोगी FD पर अतिरिक्त ब्याज दर के हकदार हैं।
- SBI ने कर कटौती में आयकर अधिनियम के अनुसार ब्याज आय पर टीडीएस, यदि लागू हो।
- इस स्कीम में समयपूर्व निकासी के लिए 5 लाख रुपये तक की खुदरा सावधि जमा के लिए, समयपूर्व निकासी पर जुर्माना 0.50% सभी अवधि के लिए होगा।
- 5 लाख रुपये से अधिक लेकिन 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा के लिए, समयपूर्व निकासी पर 1% जुर्माना सभी अवधि के लिए।
ये भी पढ़े:
SBI Car Loan Kaise Le: बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर SBI दे रहा है गाड़ी खरीदने के लिए लोन।
SBI RD Scheme: इस स्कीम मे 10,000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 7,09,902 रुपए, जाने पूरी जानकारी
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।