Sbi Bank Education Loan: SBI बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंको मे से एक है, जिसका पूरा नाम ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ है। इस बैंक ने हाल ही मे युवाओ की स्थिति को देखते हुए एक शानदार लोन स्कीम को शुरु किया है जिसमे यह बैंक युवाओ को 7 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर रही है इसी के साथ लोन चुकाने के लिए उन्हे 15 साल का समय भी दिया जा रहा है।
आज के समय मे लोन तो हर कोई बैंक और फाइनेंस कंपनी देती है, लेकिन वो उस लोन मे इतनी अधिक लोन अवधि नही देती है साथ ही ब्याज भी अधिक लेती है जिस वजह से लोगो को लोन चुकाने मे काफी परेशानी होती है, तो अगर आप भी एक लोन लेने चाहते है जिसमे आपको अधिक अवधि मिले तो आप SBI बैंक द्वारा दिये जाने वाले इस लोन को चुन सकते है, तो आइये जानते है की इस लोन को लेने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा।
सिर्फ इन लोगो को मिल सकेगा 7 लाख का लोन
SBI बैंक से 7 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आप युवा है और भारत के मूल निवासी है एंव उच्च शिक्षा के लिए आपको लोन की जरूरत है तो SBI बैंक आपको लोन उपलब्ध करवाएगा।
SBI बैंक द्वारा केवल हाईएजुकेशन के लिए ही यह लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है, यानि यह लोन केवल वही युवा ले सकते है जो अपने परिवार की स्थिति के कारण अपनी उच्च शिक्षा पूरी नही कर सकते है, तो ऐसे मे SBI बैंक उनकी मदद करेगा और उन्हे कम ब्याज पर लंबी अवधि वाला लोन उपलब्ध करवाएगा, इस लोन को लेने के बाद युवा आसानी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
किस तरह चुकाना होगा लोन
SBI बैंक की ओर से एजुकेशन परपस के लिए उपलब्ध करवाएँ जा रहे है लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय दिये जाएगा जब तक आपकी पढ़ाई पूरी नही हो जाती तब तक आपको 1 भी किस्त नही देनी होगी।
यह दस्तावेज़ होंगे जरूरी
SBI बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है इसके अलावा SBI बैंक अकाउंट की भी जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा आपकी शिक्षा से संबधित दस्तावेजो को जरूरी होगी।
SBI बैंक से आप 7 लाख रुपए से कम का लोन लेते है तो आपको इसके लिए कोई गारंटी की आवश्यकता नही है लेकिन अगर आप 7 लाख रुपए से अधिक का लोन लेते है तो उसके लिए आपके माता-पिता को सह उधारकर्ता के रूप मे रखा जाएगा।
SBI Bank Education Loan कैसे प्राप्त करें?
- सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी SBI बैंक मे जाना है जिसमे आपका अकाउंट खुला हुआ है।
- इसके बाद आपको वहां के आधिकारिक से बात करनी है की आप एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहते है।
- फिर वह आपसे कुछ सवाल पूछेगा और आपके माता-पिता के बारे जानेगा और उनसे इस लोन के लिए बात करेगा की आप यह लोन लेना चाहते है या नही।
- इसके बाद वह आपको एजुकेशन लोन का फॉर्म दे देगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है और उसमे अपने सभी दस्तावेजो को फोटोकॉपी को लगाना है।
- इसके बाद आपको उस फॉर्म मे अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकानी है और अपने हस्ताक्षर करने है।
- फिर अंत मे आपको उस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है।
ये भी पढ़े ! SBI Personal Loan: SBI दे रहा है 20 लाख रुपये तक का Personal Loan, जाने ब्याज दर !