SBI Bank FD Plan: निवेश भविष्य मे आने वाली समस्याओं से लड़ने का एक सुरक्षित हथियार है यदि हम कम उम्र में ही निवेश करने की आदत डालते हैं तो हम अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं ताकि आने वाले समय में हमें पैसे से रिलेटेड किसी प्रकार की समस्या ना हो।
ऐसे में हर कोई बैंक अपनी नई-नई स्कीमस निकालता रहता है यदि आपको भी निवेश करने का महत्व और अर्थ पता है और यदि आप निवेश करने के लिए एक सुरक्षित bank कि किसी योजना के बारे मे तलाश कर रहे हो जिसमे आपको निवेश करने सुरक्षा तों मिले ही और इसी के साथ high रिटर्न्स भी मिले तों आपका इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि हम आपके लिए एसबीआई की यह कैसी योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसमें आप निवेश करते हैं तो आपको तगड़े रिटर्न देखने को मिल सकते हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं एसबीआई की सर्वोत्तम निवेश योजना के बारे में, जिसे सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए लाया गया हैं और इस योजना के तहत एसबीआई अपनी ग्राहकों को अच्छे लेवल कि सुविधाए भी प्रोवाइड कर रहा है तो चलिए जानती है एसबीआई की सर्वोत्तम निवेश योजना क्या है? और इसका फायदा कौन-कौन है उठा सकते हैं?और यह कितने रिटर्न देती है?
SBI Sarvottam Yojana क्या हैं?
एसबीआई देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है जिस पर करोड़ों लोग विश्वास करते हैं क्योंकि यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लाता रहता है इसी के तहत एसबीआई ने एक नई योजना सर्वोत्तम योजना के नाम से चलाई है जिसके अनुसार सीनियर अपनी निवेश पर हाई रिटर्न के फायदे उठा सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे एसबीआई अपनी सर्वोत्तम योजना के तहत 7.90 % का ब्याज देने का दावा कर रहा हैं।
क्या हैं SBI सर्वोत्तम योजना के फायदे?
एसबीआई सर्वोत्तम योजना का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यह NSC, PPF आदि कि सेविंग योजनायों से कई गुना ज्यादा ब्याज देता है ब्याज से यहां हमारा मतलब रिटर्न है, और ऐसे भी सर्वोत्तम योजना का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह स्कीम सिर्फ एक या दो साल के लिए ही है जिससे सरल मतलब है कि आप हो कम समय में ही अपने निवेश से अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं और भविष्य में आने वाली समस्या से आसानी से लड़ सकते हैं.
एसबीआई सर्वोत्तम योजना का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर ग्राहक इस योजना में 15 लाख रुपए से 2 करोड रुपए तक निवेश कर सकता है जो की एक अच्छा ऑप्शन है।
कौन कौन कर सकता है SBI सर्वोत्तम योजना में निवेश?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई सर्वोत्तम योजना में अगर कोई एसबीआई का ग्राहक निवेश कर सकता है लेकिन सीनियर सिटीजन को इसमें कुछ खास ऑफर दिए जाते हैं नॉर्मल ग्राहकों और सीनियर सिटीजन को अपनी निवेश पर मिलने वाले रिटर्न में काफी ज्यादा अंतर है जो आप नीचे पढ़ सकते हैं।
कितना मिलेगा रिटर्न?
एसबीआई सर्वोत्तम योजना कहता है तो आपको नॉर्मल निवेशक कंपनियों से ज्यादा रिटर्न मिलता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नॉर्मल ग्राहकों को 2 साल की FD पर एसबीआई सर्वोत्तम योजना के द्वारा 7.4 % का ब्याज दिया जाता हैं और यदि हम नार्मल ग्राहकों के लिए 1 साल की FD पर एसबीआई सर्वोतम योजना के द्वारा मिलने वाले ब्याज की बात करें तों यह 7.10 % तक बताया जा रहा हैं। लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए इस ब्याज दर में काफी अंतर है।
एसबीआई सर्वोत्तम योजना एक सीनियर सिटीजन को 2 साल की FD पर 7.90 % का ब्याज देने का दावा कर रही हैं और वहीं सीनियर सिटीजन को 1 साल की FD पर 7.60% का ब्याज ड़े रही हैं।
यदि हम डिपॉजिट यील्ड की बात करें तों यदि कोई सीनियर सिटीजन एक साल में 2 करोड़ से ज्यादा का डिपाजिट करता है तों उसे 7.82 सालाना यील्ड फीसदी का फायदा मिलता हैं, और यदि सीनियर सिटीजन 2 साल में 2 करोड़ से ज्यादा का डिपाजिट करता है तो उसे सलाना यील्ड 8.14 फीसदी का दिया जाता हैं।
यह भी पढ़ें |
Investment Schemes: निवेश करने की सही जगह है यहाँ , मिलते हैं High रिटर्न और टेक्स छूट
Income Tax मे बिना किसी बदलाव के कैसे होगा करोड़ो लोगो को लाभ? जानो पूरी जानकारी जनवरी 2024!