SBI Bank Vs HDFC Bank: बैंक फिक्स्ड़ डिपॉजिट स्कीम मे निवेश करना ज़्यादातर लोगो की पहली पसंद होती है, ज़्यादातर लोग देश के बड़े बैंको मे निवेश का पालन करते है। जिसमे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफ़सी बैंक 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर अधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे है, आइए जानते है कहां पैसा निवेश करके ज्यादा पैसा मिलेगा।
एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare)
SBI वीकेयर स्पेशल FD की शुरुवात कोविड के समय मे नागरिकों का पैसा सुरक्षित रखने के लिए की गई थी, इस एफ़डी स्कीम मे न्यूनतम निवेश करके आप 5 साल और 10 साल मे ज्यादा रितन पा सकते है, SBI वीकेयर स्कीम मे 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है, फिलहाल एसबीआई इस स्कीम मे 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है, इस स्कीम मे 30 सितम्बर तक निवेश कर सकते है।
SBI FD Calculator के मुताबिक, अगर रेगुलर कस्टमर इसमे 5 लाख रुपए की FD करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे 6,90,209 रुपए मिलेंगे यानि 5 साल मे उसे 1,90,209 रुपए की ब्याज राशि मिलेगी
HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम (HDFC Bank Senior Citizen Care FD Scheme)
HDFC बैंक अपने ग्राहको सीनियर सिटिज़न केयर FD ऑफर कर रहा है, यह स्कीम साल 2020 से चल रही है। एचडीएफ़सी बैंक सीनियर सिटिज़न को 0.50 फीसदी से लेकर 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देता है ये आपको रेगुलर FD से थोड़ा ज्यादा ब्याज है, सीनियर सिटिज़नों को 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल की FD पर 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है यह ब्याज 5 करोड़ रुपए से कम की FD पर मिलता है सीनियर सिटिज़न केयर FD मे निवेश की आखिरी तारीख 11 मई 2024 है।
HDFC FD Calculator के मुताबिक, अगर रेगुलर कस्टमर इसमे 5 लाख रुपए की FD करता है, तो मैच्योरिटी पर 7,07,389 रुपए मिलेंग, यानि 5 साल मे उसे 2,07,389 रुपए का ब्याज मिलेगा।
Tax Benefits: 1.5 लाख तक डिडक्शन
किसी भी बैंक मे FD कराते है तो सेक्शन 80C मे टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है इसमे एक फाइनेंशियल ईयर मे अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक निवेश पर टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है, इसके अलावा इसमे 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है यह अवधि 10 साल तक बढ़ाई जा सकती है।
इनकम टैक्स की नियम के मुताबिक, हालांकि, FD मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है, अगर FD मे मिलने वाला ब्याज 4 लाख रुपए से अधिक है तो उसका TDS चार्ज कटता है सीनियर सिटिज़न के लिए यह लिमिट 50,000 रुपए है अगर किसी व्यक्ति की इनकम टैक्सेबल लिमिट से कम है तो वह फॉर्म 15G और 15H भरकर बैंक को FD पर TDS कटौती न करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है।
फॉर्म 15G उनके लिए है जिनकी उम्र 60 साल से कम है, और फॉर्म 15H 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगो के लिए है।
नोट: FD की ब्याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं, यहां दी गई जानकारी निवेश की सलाह नही है निवेश करने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
SBI Scheme: स्टेट बैंक की इस स्कीम मे हर महीने होती है कमाई, मिलते है यह फायदे जाने पूरी जानकारी !
SBI Scheme: स्टेट बैंक की इस स्कीम मे हर महीने होती है कमाई, मिलते है यह फायदे जाने पूरी जानकारी !
PPF Vs SIP: पीपीएफ़ या एसआइपी कौनसी स्कीम आपको जल्दी बनाएगी मालामाल, यहां देखें दोनों का कम्पेरिजन !
Best Mutual Fund: निवेश हो तो ऐसा हो, 1 के बना दिये 10 हर साल दिया 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न !
Lumpsum Investment: म्यूचुअल फंड ज्यादा रिटर्न देगा, बैंक FD जैसी सिक्योरिटी के साथ
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google