SBI Lumpsum Mutual Fund: आज के समय मे अधिकतर लोगो का यही मानना होता है की अपनी बचत (सेविंग) को FD मे निवेश कर दे या फिर किसी सरकारी योजना मे निवेश कर दे। लेकिन क्या आपको यह लगता है की निवेश करने के लिए ये सही ऑप्शन है। अगर नही तो आज हम आपको एक ऐसी निवेश स्कीम के बारे मे बताने वाले है, जिसमे निवेश करके आप दूसरी स्कीम के मुक़ाबले अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
हम बात कर रहे है SBI Mutual Fund की खास स्कीम के बारे मे जिसमे आपको बिना किसी बैंक की FD या सरकारी बैंक की स्कीम से अधिक ब्याज मिलने वाला है, हम बात कर रहे है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक की Lumpsum Mutual Fund स्कीम की, आइये जानते है इसके बारे मे विस्तार से जानकारी को इस स्कीम मे निवेश करने पर आपको कितना फायदा होगा।
SBI Lumpsum Mutual Fund स्कीम क्या है?
अगर आपको इस स्कीम के बारे मे जानकारी नही है तो हम आपको बता दे की यह एक वन टाइम डिपॉजिट स्कीम है, जिसमे आप एक बार मे 25 हज़ार, 50 हज़ार या 1 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है, निवेश करने से पहले आपको इस स्कीम के बारे मे विस्तार जानकारी होनी जरूरी है, आइये जानते है की आप किस प्रकार इस स्कीम मे निवेश कर सकते है, और 50 हज़ार के निवेश पर इससे कितना रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
SBI Infrastructure Fund Direct Growth Plan
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के Lumpsum Plan के बारे मे देखा जाए तो इसे SBI Infrastructure Fund Direct Growth Plan के नाम से भी जाना जाता है। जैसा की आज के समय मे भारत मे Infrastructure बहुत ज्यादा बढ़ रहे है, जगह-जगह पर रोड़ो का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है, बहुत से बड़े-बड़े एयरपोर्ट, रेलवे, बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे आदि भी इन कार्यो मे पीछे नही है, इसलिए SBI
Infrastructure Fund उन बड़े-बड़े कामो मे अपना पैसा इन्वेस्ट करते है जो लोग Infrastructure सेक्टर से है, हम आपको बता दे की SBI ने Larsen & Toubro Ltd, Reliance Industries Limited, Ultra Tech Cement, Shree Cement Limited जैसी कंपनियों मे भी निवेश किया हुआ है, इस स्कीम को SBI बैंक ने साल 2013 मे शुरू किया था, यानि इस स्कीम को 10 साल से भी अधिक समय हो गया है।
SBI Lumpsum Mutual Fund स्कीम मे कितने रुपए से कर सकते है निवेश?
अगर आप SBI बैंक की इस स्कीम मे निवेश करना चाहते है, तो आप 5,000 रुपए से इसमे निवेश शुरू कर सकते है, और इसमे अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
निवेश के बाद इस पर मिलने वाले रिटर्न की बात करें तो इस स्कीम ने पिछले 1 साल मे 57.13% का रिटर्न दिया है, और इससे आगे जाते है तो पिछले 3 साल मे 29.93% का रिटर्न और पिछले 5 साल मे 24.23% का रिटर्न इस फंड ने दिया है।
SBI Lumpsum Mutual Fund स्कीम मे 50 हज़ार रुपए के निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा?
यदि आप इस स्कीम मे 50 हज़ार रुपए से निवेश करते है, तो आपको इसमे कितने समय मे कितना रिटर्न मिलेगा यह आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है।
कुल जमा राशि | साल | अनुमानित रिटर्न (20%) | टोटल वैल्यू |
50 हजार | 15 साल | 7,20,351 रुपए | 7,70,351 रुपए |
50 हजार | 10 साल | 2,59,587 रुपए | 3,09,587 रुपए |
50 हजार | 5 साल | 74,416 रुपए | 1,24,416 रुपए |
नोट: इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
SIP Power: SIP मे इन्वेस्ट करके बने करोड़पति, बेहद आसान है फॉर्मूला, जल्द बन जाएंगे करोडपति !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google