SBI Mutual Fund: SBI म्यूचुअल फंड ने ‘एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फंड’ लॉन्च किया है, जो की 17 मई 2024 से निवेश के लिए खुल गया है और इसमे 31 मई 2024 तक निवेश किया जा सकता है, यह भारत की पहली ऐसी एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो ऑटोमोटिव और उससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स मे निवेश करेगी, एसबीआई म्यूचुअल फंड इंडिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।
पहले से ही मार्केट मे ‘मिराए म्यूचुअल फंड’ का ऐसा एक फंड है, जिसका नाम मिराए एसेट ग्लोबल इलेक्ट्रिक एंड ऑटोनोमस व्हीकल्स ईटीएफ़ एफ़ओएफ़ है, लेकिन यह फंड ग्लोबल कंपनियों मे इन्वेस्ट करता है।
80 फीसदी निवेश ऑटोमोटिव और इससे जुड़ी कंपनियों मे
म्यूचुअल फंड कंपनियों के ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड ऑटोमोटिव कंपनियों के स्टॉक्स मे काफी इन्वेस्ट करते है, लेकिन यह एयरलाइंस और शिपिंग जैस सेक्टर्स मे भी निवेश करते है। SBI Automotive Opportunities Fund अपने 80 फीसदी पैसे का निवेश ऑटोमोटिव और उससे संबधित कंपनियों के स्टॉक्स मे करने वाला है,
0-10 फीसदी का निवेश रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट्स मे करेगा, और 0-20 फीसदी का निवेश डेट इन्स्टुमेंट और मनी मार्केट इन्स्टुमेंट मे करने वाला है।
निफ्टी ऑटो टोटल रिटर्न इंडेक्स का बेंचमार्क होने वाला है
या फंड अपना 35 फीसदी निवेश ग्लोबल कंपनियों के स्टॉक्स मे कर सकता है, इसका बेंचमार्क सुंचकांक निफ्टी ऑटो टोटल रिटर्न इंडेक्स होगा, इस कंपनी के साथ और भी कई व्हीकल कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होने की संभावना है।
प्रदीप केसवन और तन्मय देसाई है फंड मैनेजर्स
प्रदीप केसवन और तन्मय देसाई इस फंड के मैनेजर्स होंगे, एसबीआई फंड मैनेजमेंट के डिप्टी एमडी ज्वाइंट सीईओ डीपी सिंह ने कहा, मैन्युफैकरिंग इकोसिस्टम मे ऑटो पार्ट्स और एंसिलियरी मैन्युफैकरिंग का करीब 30 फीसदी हिस्सा है।
इससे लंबी अवधि मे इस फंड के पास इन्वेस्टर्स के लिए वेल्थ-क्रिएशन का मौका होगा। पॉलिसी रिफ़ोर्म्स और डिफ़ाइंड रोडमैप के बढ़ते ऑटोमोटिव इकोसिस्टम का फाइदा उठाने के मौके पेश होने वाले है।
क्या आपको करना चाहिए इसमे निवेश
किसी सेक्टर फंड मे निवेशक को तभी निवेश करना चाहिए, जब उस सेक्टर के आउटलुक को लेकर वह काफी पॉज़िटिव है, ऐसे फंड के बेहतर प्रदर्शन के लिए लंबा टाइम फ्रेम जरूरी है, एक्सिसम फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ दीपक छबरिया ने कहा ‘जो इन्वेस्टर्स किसी सेक्टर से जुड़े रिस्क को बरदाश कर सकते है उन्हे ही इस फंड मे निवेश करना चाहिए।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर ले।
ये भी पढ़े:
Mutual Funds : लगातार बढ़ता जा रहा है SIP का क्रेज FY24 मे 28% का निवेश !
Best Mutual Fund: निवेश हो तो ऐसा हो, 1 के बना दिये 10 हर साल दिया 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न !
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
PPF or Mutual Fund: दोनों मे से कहां पैसा लगाकर आप बन सकते है करोड़पति, यंहा जाने सम्पूर्ण जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google