SBI PPF Scheme: आज के समय मे बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानो की तरफ से कई बचत योजनाओ को चलाया जा रहा है, उन्ही मे से एक PPF स्कीम है जिसक पूरा नाम ‘पब्लिक प्रोविडेंट फंड’ है इस स्कीम को भारत सरकार द्वारा संचालित किया गया गया है। जिन लोगो को इस स्कीम की जानकारी नही है उन्हे हम बता दे की यह एक निवेश स्कीम है जिसमे आप कम पैसे निवेश करके भी अपने पास एक अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते है।
तो आइये जानते है यह स्कीम किस तरह काम करती है और आप किस तरह महीने के 300 रुपए निवेश अपने पास 1 लाख रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम क्या है?
PPF स्कीम यानि की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम को भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है और इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकता है। निवेश के बाद उसे काफी अच्छी ब्याज दर भी मिलती है, इस स्कीम में 115 महीने की अवधि के लिए पैसे निवेश करने होते है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI की ओर से आप लोगो को इस स्कीम मे निवेश करने का अवसर दिया जा रहा है और इस स्कीम की ख़ास बात ये है की आप जिस भी वित्तीय संस्थान में इस स्कीम में निवेश करते है और किसी कारणवश वो संस्थान बंद हो जाता है तो सरकार की तरफ से आपके खाते को दूसरे वित्तीय संस्थान में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
SBI PPF स्कीम मे कौन- कौन कर सकता है निवेश?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि PPF स्कीम मे भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है, मौजूदा समय मे देश के शरणार्थी के तौर पर निवास कर रहे दूसरे देशो के नागरिक इस स्कीम मे निवेश करने के लिए पात्र नही है, स्कीम मे निवेश करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धरित की गई है।
इस स्कीम मे आप 1 साल के लिए कम से कम 500 रुपए का निवेश कर सकते है और अधिकतम आप इस स्कीम मे 1 साल मे 1 लाख 50 हज़ार रुपए का निवेश कर सकते है। इससे अधिक का निवेश 1 साल मे करने की अनुमति नही दी जाती है।
हर महीने 300 रुपए जमा करके कैसे होगा 1 लाख रुपए का फंड?
PPF स्कीम आपको 15 साल की अवधि के लिए निवेश करना होता है, इसलिए अगर आप हर महिने पैसे जमा करते है तो आपको साल मे 12 बार ही पैसा निवेश करने का अवसर दिया जाता है। 300 रुपए महीने के हिसाब से आपका 1 साल का निवेश 3600 रुपए होगा।
ओर आप जब 15 साल तक लगातार हर महीने 300 रुपए निवेश करेंगे तो आपकी कुल निवेश राशि 54 हज़ार रुपए हो जाएगी इन पैसो पर आपको बैंक की तरफ से 7.1 फीसदी सालाना ब्याज और कम्पाउंडिंग का लाभ दिया जाएगा, तो आपको ब्याज के तौर पर 43 हजार 637 रुपए ओर मिलेंगे इस हिसाब से 15 साल बाद आपके पास कुल 97 हज़ार 637 रुपए हो जाएंगे जो की करीब 1 लाख रुपए है।
ये भी पढ़े ! Lowest Gold Loan Interest Rate in India: जाने कौनसा बैंक दे रहा है सस्ता Gold लोन, कितनी भरनी होगी EMI !
I am really inspired along with your writing skills and also with the layout for your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it’s uncommon to look a nice weblog like this one nowadays!