SBI Scheme: एसबीआई बैंक भारत देश का सबसे बड़ा बैंक है, और यह बैंक अपने कस्टमर्स के लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करता है उन्ही मे से एक ऐसी स्कीम है जिससे कस्टमर्स को हर महीने लाभ होता है, इस स्कीम मे एकमुश्त पैसा जमा करने पर हर महीने ब्याज के साथ गारंटीड कमाई होती है, इस स्कीम का नाम एसबीआई एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) है, एसबीआई के मुताबिक निवेशक को हर महीने एकमुश्त राशि जमा करने पर उसकी समान मासिक किस्तों मे मूलधन के साथ ब्याज के रूप मे हर महीने कमाई होती है, ब्याज की कैलकुलेशन अकाउंट मे बची रकम पर तिमाही कंपाउंडिंग के आधार पर की जाती है।
एसबीआई एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम मे FD की तरह मिलता है ब्याज
एसबीआई के वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, एसबीआई एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम मे 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए जमा कर सकते है, SBI की सभी ब्रांचो मे यह स्कीम उपलब्ध है इस स्कीम मे जितना चाहे उतना जमा कर सकते है हालांकि, इसमे मिनिमम डिपॉजिट राशि 1000 रुपए तय की गई है इस स्कीम मे मिलने वाले ब्याज पर बात करे तो एसबीआई के टर्म मे डिपॉजिट यानि FD पर मिलने वाला ब्याज ही इस स्कीम मे कस्टमर्स को मिलता है।
सबसे पहले कब होगा प्री-क्लोज़र
एसबीआई एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम मे जमाकर्ता की मृत्यु होने से पहले इस स्कीम को बंद करवा सकते है, इसके अलावा 15 लाख रुपए तक डिपॉजिट पर भी प्री-मैच्योर पैमेंट भी किया जा सकता है, हालांकि इसमे प्री-मैच्योर पेनल्टी देनी पड़ती है पेनेल्टी की दर बैंक की FD राशि पर लगने वाले रेट पर ली जाती है इस स्कीम मे सिंगल अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट दोनों से होल्डिंग की जा सकती है इसी के साथ इस स्कीम मे जरूरत पड़ने पर एन्यूटी की बैलेंस राशि का 75 फीसदी तक की रकम का ओवेरड्राफ्ट/कर्ज मिल सकता है।
टैक्स देनदारी का रखे ध्यान
एसबीआई एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम मे एन्यूटी पेमेंट डिपॉजिट के अगले महीन से निर्धारित तारीख तक किया जा सकता है, अगर किसी महीने की वह तारीख 29, 30, और 31 नहीं है, तो उसके अगले महीने की 1 तारीख को एन्यूटी मिलेगी, एन्यूटी का भुगतान TDS (टैक्स डिडकशन एट सोर्स) काटकर लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट या करंट अकाउंट मे क्रेडिट किया जाएगा।
इस स्कीम मे इंडिविजुअल नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है, कस्टमर्स को यूनिवर्सल पासबूक भी जारी की जाती है इस स्कीम के अकाउंट को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे भी ट्रांसफर कराया जा सकता है।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की सलाह नही है, निवेश से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले इसके अलावा इस आर्टिकल मे प्रदान की गई जानकारी SBI बैंक की ऑफ़िशियल वेबसाइट से ली गई है।
ये भी पढ़े:
PPF Vs SIP: पीपीएफ़ या एसआइपी कौनसी स्कीम आपको जल्दी बनाएगी मालामाल, यहां देखें दोनों का कम्पेरिजन !
Mutual Funds : लगातार बढ़ता जा रहा है SIP का क्रेज FY24 मे 28% का निवेश !
Best Mutual Fund: निवेश हो तो ऐसा हो, 1 के बना दिये 10 हर साल दिया 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।