Shadi Dresses Business : अगर आप भी घर में रहकर अपना बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस बिज़नेस ही डिमांड हमेशा ही बनी रहती है। इसके साथ ही इस कारोबार में कमाई भी बहुत तगड़ी है। तो आइये इस कारोबार के बारे में जानते है।
कौन है यह बिज़नेस, जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है
जी हां हम बात कर रहे है लहंगे, जींस और कुर्ते को शादी के सीजन में किराये पर देने का बिज़नेस। यह बिज़नेस ना सिर्फ गांव में बल्कि शहरों में भी जमकर चलता है। शायद यही वजह है की इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसके आलावा इस बिज़नेस को शहर कस्बा और मेट्रो शहर में भी शुरू किया जा सकता है।
लोग आज के समय पर अच्छे-अच्छे ड्रेस को कहीं से भी ऑर्डर कर लेते हैं। इसके साथ ही उनकी डिमांड विवाह पार्टी जैसे इसमें ज्यादा रहती है। तभी तो लोग किराए से कपड़ों को लेते हैं और खासकर विवाह में दुल्हन के लिए उत्तम कपड़ों और परफेक्ट बॉडी के लिए इन्हें खरीदा जाता है।
लहंगे, जींस आदि को किराये पर दें
लहंगे, कुर्ती तो किराए पर लेना आम बात हो गई है। वैसे भी शादी का दिन दुल्हन के लिए इतना खास होता है कि वो परफेक्ट दिखने के लिए शॉपिंग के दौरान जितना हो सके उतनी खरीदारी करने के बारे में सोचती है। लेकिन कभी-कभी ये शॉपिंग बजट से बाहर भी हो जाती है।
ऐसे में महंगे से महंगे लहंगे और कुर्ते को आप किराए पर देकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। शुरूआती दौर में आप अलग-अग डिजाइन और कुछ अलग टाइप के वेडिंग ड्रेस को खरीद सकते हैं और उसे रेंट पर दे सकते हैं।
इस बिज़नेस में प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करना पड़ रहा हो तो अधिक किस्मों को अपने व्यापार का हिस्सा बनाना एक सही तरीका होगा। वैरायटी के अलावा उद्यमी को ड्रेस के साइज़ का भी ध्यान स्थानीय लोगों की कद काठी इत्यादि को ध्यान में रखकर होना होगा।
कितना हो सकता है मुनाफा
वैसे तो हर ड्रेस का पैसा अलग-अलग निर्धारित करें और ड्रेस की ब्रांड रखें जो मार्केट में प्रचलित हो उसे ही शामिल करें। ये आपके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेगा। कोशिश करें कि आप लेटेस्ट डिजाईन की ड्रेस को अपने व्यापार का हिस्सा अवश्य बनाएं।
लहंगे या कुर्ते को किराये पर देकर प्रतिदिन के आधार पर किराया वसूलकर अपनी कमाई को आप दोगुना कर सकते हैं और साथ में यदि किसी ग्राहक द्वारा ड्रेस इत्यादि को नुकसान पहुंचाया जाता है तो ग्राहक को पहले ही उसकी भरपाई करने के बारे में समझा दिया जाना उचित रहता है।
अगर आप लहंगे का रेंटेंड रेट 2 हजार से लेकर 10 हजार तक भी रख सकते हैं। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सा लहंगा या कुर्ता ग्राहक को दे रहे हैं।
ये भी पढ़े:
Goat Farming Business Ideaगोट : इन विदेशी नस्ल की बकरियों का पालन करके, कमाएं मोटा पैसा।
अब गांव में रहकर फलों और सब्जियों की पैकिंग करके, पाएं 75% की सब्सिडी।
Online Business Idea: कम लागत में शुरू करे ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Business Idea: आप भी घर बैठे बन सकते है लाखों रुपये के मालिक, बस करना होगा ये काम !
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।