Share Market कैसे सीखें? क्या आप Share Market सीखना चाहते है, Share Market क्या होता है, या Share Market से मुनाफे कैसे कमाए। Share Market में क्या होता है इन्हीं विषयों पर पूरे विस्तार से जानेंगे और समझेंगे।
Share Market हमारी अर्थव्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण तत्व है। चाहे वह News हो या आपका कार्यालय हो, आप ने लोगों से इनके बारे थोड़ा बहुत तो सुने ही होंगे कि Share Market में क्या होता है। Share Market का काम क्या होता है। यह देखते हुए कि हर कोई Share Market और इसके आशाजनक मुनाफे के बारे में बात कर रहा है। आप भी Share Market सिख सकते है, और Share Market से मुनाफे भी कमा सकते है।
अगर आप अभी Share Market से मुनाफे नही कमा रहे है तो इसका सबसे बड़ा Reason सिर्फ़ यही है कि आपको अभी Share Market के बारे में और उसके काम के बारे में मालूम नही है। तो इसमें घबराने वाले कोई बात नहीं है आप अगर इस Articles को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ेंगे तो आपको Share Market के बारे में A to Z जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
क्योंकि इस Articles में Share Market के बारे में में पूरे विस्तार से बताया गया है जिससे आप समझ सके की Share Market क्या होता है?, Share Market कैसे सीखें?, Share Market काम क्या करना होता है? Share Market से मुनाफे कमाते है? इन सभी विषयों के बारे में हमने पूरी विस्तार से बताया है।
जिसमें की Share Market को सीखने के लिए सबसे पहले Share Bajar, के Basic Information को जानना होगा, उसके लगातार Practice करना होगा, Company पर Search करके Research करना होगा। साथ ही Share Market की Fundamental और Technical Analysis का Basic Knowledge को भी प्राप्त करना होगा तभी आप Share Market सिख सकते है।
तो आइए अब जानते है की Share Market के बारे में A to Z जानकारी। जोकि नीचे निम्नलिखित हैं —
Share Market क्या है?
आइए अब हम जानेंगे की Share Market क्या है — Share Market एक Share Bajar का बहुत बड़ा केंद्रीकृत मंच है जहां पर सभी Buyers और Sellers विभिन्न Companies के Shares में व्यापार करने के लिए जमा होते हैं। व्यापारी Physical Stock Market पर Offline Business कर सकते हैं यह एक Trading Platform है जिसके माध्यम से आप अपने Trades को Online रख सकते हैं। यदि आप Offline Business कर रहे हैं, तो आपको अपने Trades को Registered Broker के माध्यम से रखना होगा।
एक Share Market को ‘Stock Market’ भी कहा जाता है। दोनों Termaz को एक दूसरे के लिए आपको किया जा सकता है। भारत में दो Share Market हैं, Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange केवल सार्वजनिक रूप से Listed Companies यानी की Initial Public Offering (IPO) आयोजित करने वाली Companies के पास ऐसे Share हैं जिनका Business किया जा सकता है।
Share Market एक वित्तीय बाजार है जहां Companies के Share खरीदे और बेचे जाते हैं। यहां निवेशक Shares के माध्यम से Companies में हिस्सेदारी लेते हैं और उनके Market Value में परिवर्तन के आधार पर लाभ या हानि का अनुभव करते हैं। Share Market वित्तीय परिस्थितियों का प्रतिफलन स्थल है।
Share Market का काम कैसे सीखे?
Share Market का काम सीखने के लिए आपको Trading या investment सीखना पड़ता है. Share Market में अलग-अलग तरह के काम होते हैं जिसमें से कुछ career related काम होते है जिनके लिए Degree की जरूरत पड़ती है जो NSE या BSE stock exchange प्रदान करते हैं।
अगर आप Share Market को सीखकर निवेश करते हैं तो आपका जोखिम (Risk) बहुत कम हो जाता है लेकिन अगर आप बिना सीखे सीधा Share Market में Trending की शुरुआत कर देते हैं तो आपका पूरा पैसा भी डूब सकता है। इसीलिए सोच समझ कर अपने पैसे को Share Market में Invest करें।
अगर आप Share Market को सीखना चाहते हैं तो Share Market को सीखने के लिए Fundamental और Technical Research सीखने पर Focus करें, और अपना Share Market का Knowledge बढ़ाएं, Basics सीखें, books पढ़ें, Stock Market Course करें और Online Trading की Practice करें।
Share Market को अच्छे से सीखने के लिए इन 12 Topics को ध्यान से पढ़ें
1. Share Market के Basics Clear करें
2. Fundamental Analysis करना सीखे
3. Technical Analysis करना सीखे
4. Share Market की किताबें पढ़ें
5. Online Share Market के Best Course करें
6. Share Market का काम सीखने की कोशिश करें
7. Paper Trading की Practice करके सीखें
8. Professional खरीदने से पहले Companies पर Research करें
9. Successful Stock Market Investor और Traders को Follow करें
10. Market को Study करें
11. Share Market में नुकसान होने का कारण पता करें
12. Share Market Blog और YouTube Channels को Follow करें
ऊपर जितने भी हमने Topics बताया है उन सभी को एक – एक Share Market कैसे सीखें, उन्हें विस्तार से बताएं हैं —
1. Share Market के Basics Clear करें — Clear the Basics of Share Market.
अब हम जानेंगे की Share Market को कैसे सीखे, तो उससे पहले Share Market की Basics इसको सीखने के लिए सबसे पहले आपको Share Market के Basics पता होना चाहिए। अगर आप Share Market Basics को सीखने पर ध्यान देंगे तो ही एक अच्छे investor बन पाएंगे। लेकिन नए लोगों को तो यही पता नहीं होता है तो वो सभी इनकी Basics को जरूर Clear करें। जोकि निम्नलिखित है।
- Share Market का कैसे करता है?
- Share Market को कीमत कैसे बढ़ती और घटती है?
- Share Market का Broker कौन होता है?
- SEBI का क्या Roll रहता है Share Market में?
- NSE और BSE Stock Exchange कैसे काम करता है?
- कोई भी Company Stock Market में List कैसे होती है?
- Stock Market खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
Share Market को सीखने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए सवालों के जवाब पता होना चाहिए। इसलिए जितना हो सके Share Market की Basic चीजें सीखने की कोशिश करें क्योंकि आपका Fundamental Base Share Market का Basics सीखने से ही मजबूत होगा।
2. Fundamental Analysis करना सीखे — Learn to do Fundamental Analysis.
किसी सुरक्षा के आंतरिक मूल्य को मापने के लिए Stock का Fundamental Analysis एक संपूर्ण दृष्टिकोण है। यह कई आर्थिक और वित्तीय कारकों को ध्यान में रखकर किया जाता है। एक Fundamental Analyst Stock के मूल्य को प्रभावित करने वाली किसी भी चीज़ पर गौर करेगा। वह Macroeconomic Factors, उद्योग की स्थिति, देश की आर्थिक स्थिति आदि जैसे कई मापदंडों को ध्यान में रखेगा।
इस All Analysis के पीछे का विचार उन संख्याओं का उत्पादन करना है जिनकी तुलना Stock के Current Price से की जा सकती है और यह निर्धारित किया जा सकता है कि Stock खत्म हो गया है या कम है।
यह Analysis करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि एक निवेशक दैनिक Stock Movement से परे देख सके और Company के Underlying Fundamentals को देख सके। सीधे शब्दों में कहें तो एक या दो दिन के लिए किसी भी परिस्थितिजन्य कारक के कारण शेयर में तेजी आ सकती है। हालांकि, लंबे समय में, एक ही Stock इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता है क्योंकि इसके Fundamentals विकास का समर्थन नहीं कर सकते हैं।
क्योंकि अगर आप Share Market में एक नए निवेशक हैं और किसी Company का Share Market खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Fundamental Analysis सीखना चाहिए। याद रखिए Fundamental Research केवल तभी सीखें जब आप Share Market में Investing करना चाहते हैं ना कि Trading क्योंकि Trading करने के लिए आपको Technical Analysis सीखना पड़ता है जिसके बारे में हम Next Point में बात करेंगे।
Fundamental Analysis के द्वारा आपको पता चलता है कि–
कोई भी Company Economic तरीके से कितना मजबूत है?
Company का Business Model क्या है और वह पैसे कैसे कमाती है?
Company के पास कितना cash है,
क्या Company अपने Shareholders को Dividend देती है,
उस Company के Shareholders का P/E क्या है
Company पर कर्जा कितना है और क्या Management उस कर्जे को चुकाने में सक्षम है,
कहीं ऐसा तो नहीं है कि Company के Product की Demand भविष्य में खत्म होने वाली है, कहने का मतलब यह है कि Share Market में आप जिस भी Company में पैसा Invest कर रहे हैं उसका Business Model आपको समझ आना चाहिए।
उदाहरण के लिए: अगर मैं एशियन पेंट कंपनी के शेयर खरीदता हूं तो मुझे पता है कि एशियन पेंट कंपनी पेंट बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका कोई कंपटीशन नहीं है और यह पूरे मार्केट में मोनोपली है।इसके अलावा मुझे इस कंपनी की पूरी हिस्ट्री पता है कि आज तक इसने अपने इन्वेस्टर्स को कितने रिटर्न दिए हैं उसके बाद ही मैं इस कंपनी में पैसा लगा रहा हूं।
लेकिन अगर आपने किसी ऐसी कंपनी में निवेश कर दिया जिसका बिजनेस मॉडल ही आपको नहीं पता तो होगा ये कि जब उस कंपनी के शेयर में गिरावट होगी तो आप पैनिक में आकर उस शेयर को बेचने की सोचेंगे जबकि हो सकता है कि वह stock किसी temporary reason से नीचे आया हो और यह आपके लिए एक buying opportunity हो सकती है।
3. Technical Analysis करना सीखे — Learn to do Technical Analysis
Share Market कैसे सीखे इसका तीसरा चरण है Technical Analysis सीखना जोकि Trading करने के लिए अनिवार्य है।
अगर आप Share Market में Trading सीखना चाहते हैं तो आपको Fundamental की बजाए technical analysis सीखना चाहिए। technical analysis उन्हीं लोगों के काम आती है जो मार्केट में
Intraday Trading, Option Trading, Future Trading या swing trading करते हैं। technical analysis के अंतर्गत आपको Support Resistance, Candlestick Patterns, Chart Movement, Targets और stop loss,अलग-अलग Indicators बहुत सारी trading strategy सीखना पड़ता है।और आप nifty या Bank Nifty में Trading करते हैं तो भी technical research आपके बहुत काम आएगा। मेरा कहने का मतलब यह है कि अगर आप Share Market में trading से पैसा कमाना चाहते हैं तो technical research सीखना ही होगा।
4. Share Market की किताबें पढ़ें — Read Share Market Books
अगर आप Stock Market में Investing करें या Trading, Stock Market सीखने के लिए किताबें Online मौजूद है जिन्हें पढ़कर आप सफल Trader और Investors के अनुभव को सीख सकते हैं। Share Market की Books पढ़कर आप अपने Knowledge को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
और इसीलिए अगर कोई मुझसे पूछता है कि Online Share Market कैसे सीखे तो मैं उनको अधिकतर Share Market Books ही Recommend करता हूं क्योंकि Books में आपको Step By Step सारी चीजें सीखने को मिलती हैं।
अगर आप Share Market की थोड़ी बहुत भी Knowledge रखते हैं तो आपको पता होगा कि दुनिया के सबसे अमीर Investor Warren Buffett अपनी सफलता का Credit केवल एक ही to Book को देते हैं जिसका नाम है‘The Intelligent Investor’.
वह कहते हैं कि इस किताब ने उनकी जिंदगी बदल दी और यहां तक की इस Book से वह इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने “The Intelligent Investor” किताब के लेखक Benjamin Graham से Share Market सीखने के लिए उनके Institute में Admission भी ले लिया था।
5. Online Share Market के Best Course करें — Do Best Course in Online Share Market.
वैसे तो आजकल Marketo में Share Market सीखने के लिए काफी सारे Online Course उपलब्ध हैं लेकिन यहां पर मैं आपको India के ‘Best Share Market Course’ के बारे में बतानेे वाला हूं जिसके द्वारा आप Share Market को Step By Step Learn कर सकते हैं। अगर आप Share Market Course खरीदने में Interested हैं तो आपको एक बार इस Course को जरूर लेना चाहिए।आपको बता दू कि इस Course में आपको Beginner से Advance Level तक Share Market को Videos और PDF के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से Practical Example के साथ समझाया गया है। आज तक जितने भी लोगों ने यह Course लिया है सबने इसकी तारीफ ही की है।
तो अगर आप भी Share Market को शुरू से अंत तक सीखना चाहते हैं और Share Market में Investing और Trading के द्वारा अमीर बनना चाहते हैं एक बार आपको यह Share Market Course जरूर खरीदना चाहिए।
6. Share Market का काम सीखने की कोशिश करें — Try to learn the working of Share Market.
Share Market में Investing और Trading के अलावा भी तरह तरह के काम होते हैं जिन्हें आप सीख सकते हैं। जो लोग Share Market में Broking Companies चलाते हैं वह किसी भी Investor या Trader से अधिक पैसा कमाते हैं उदाहरण के लिए– Zerodha Company के Founder Nithin Kamath आज एक अरबपति है।
इसके अलावा कुछ लोग खुद का Share Market Training Institute चलाते हैं जहां पर वह Investing और Trading की Classes देते हैं। मैं समझ सकता हूं इन सभी चीजों में investment लगता है और बहुत नॉलेज और Degree की जरूरत होती है इसलिए अभी इस पॉइंट पर ज्यादा बात नहीं करते हैं।
7. Paper Trading की Practice करके सीखें — Learn by Practicing Paper Trading.
अगर आप बिना पैसा Invest किये जानना चाहते हैं कि Share Market कैसे सीखे तो इसका सबसे आसान तरीका है Paper Trading का अभ्यास करना। हां, बहुत सारे लोग Share Market Trading सीखने के लिए पेपर ट्रेडिंग से शुरूआत करते हैं। Paper Trading का मतलब होता है Live market में Trading ना करके किसी Paper Trading Software या Physical Paper पर Trading करना।
इसमें अगर आपको लगता है कि किसी Share का दाम बढ़ने वाला है तो उसे किसी Paper पर लिख लीजिए और बाद में जब वह Share अपने Target Price तक पहुंच जाए तो उसे भी Paper पर लिख लीजिए और उसके सामने Profit का निशान लगा दीजिए। इस प्रकार जितना हो सके अधिक से अधिक Paper Trading करने की कोशिश करें इससे आपको यह पता चलेगा कि अगर आप Live Market में Trading करते तो आपको कितना Loss या Profit होता हैं।
अगर आपको बार-बार Paper पर ही Loss हो रहा है तो आपको और ज्यादा Practice करने की जरूरत है लेकिन अगर आपको Paper पर 10 में से 7 बार Profit हो रहा है तो अब आप Live Share Market में Trade करने के लिए तैयार है। कुछ लोग मानते हैं कि Paper Trading पर आपकी Psychology का अलग तरीके से काम करती है Online Market में अलग तरीके से यह बात कुछ हद तक सही है लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप Paper पर ही Profit नहीं कर पा रहे हैं तो Live Market में Trade करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि इसमें आप केवल Loss ही करेंगे।
8. Professional खरीदने से पहले Companies पर Research करें — Research Companies Before Buying a Professional.
Share Market में Listed Companies पर Research करने से आपका ज्ञान तो बढ़ता ही है साथ ही साथ आपको अलग-अलग Businesses के बारे में भी पता चलता है जिससे आपकी Knowledge भी Improve होती है और आप एक अच्छे Investor भी बनते जाते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दूं कि अगर आप Trading Field से ताल्लुक रखते हैं तो Companies पर Research करना आपके लिए कोई मायने नहीं रखता हैं।
Share Market कैसे सीखे इसके लिए रोजाना Track करते रहे कि आज किस Company का Share ऊपर जा रहा है और किस Company का Share नीचे, फिर यह पता करें कि उस Company का Share Price गिरने का कारण क्या है या फिर Share Price में उछाल होने के पीछे क्या Activity हुई है।
कई बार देखा गया है कि बेवजह ही companies के Share का Price लगातार बढ़ता जाता है जबकि Companies में ऐसा कोई खास Event नहीं होता है ना तो Company का profit बढ़ता है और ना ही Company ने कोई अच्छी announcement की होती है लेकिन फिर भी Share Price लगातार बढ़ रहा होता है।
अगर आप किसी Share में इस प्रकार की कोई भी Activity देखते हैं तो तुरंत सतर्क हो जाइए क्योंकि कुछ बड़े Operator होते हैं जो Share का Price कभी भी कम या ज्यादा कर देते हैं जिसमें छोटे Retail Investors फस जाते हैं इसे Pump और Dump Scheme कहा जाता है।
9. Successful Stock Market Investor और Traders को Follow करें — Follow Successful Stock Market Investors and Traders.
अगर आप Share Market में Trading सीखना चाहते हैं तो आपको सफल Traders को Follow करना चाहिए और उनकी Trading Strategies अपनाना चाहिए। जितना हो सके ऐसे लोगों से सीखने की कोशिश करें आप चाहें तो उनके Social Media Accounts को Follow कर सकते हैं।
इसी प्रकार अगर आप Share Market में Investing सीखना चाहते हैं तो बड़े और सफल Investors के Social Media Handle Follow कीजिए। यह लोग क्या Tweet कर रहे हैं, कौन से Share में पैसा लगा रहे हैं।
10. Market को Study करें — Study the Market.
Share Market कैसे सीखे इसका सबसे आसान तरीका है Market को Study करना और बाजार के नियमों को Follow करना। Market को Study करने का मतलब है Share Market की पढ़ाई करना। जिस तरह आप कोई भी काम सीखने के लिए उसकी Practice करते हैं या उसकी पढ़ाई करते हैं उसी तरह आपको Share Market को भी पढ़ाई की तरह समय देना होगा।
आप जितना ज्यादा Share Market को Study करेंगे और Marke में हो रहे उतार-चढ़ाव का विश्लेषण करेंगे, आपकी Share Market की Knowledge उतनी ही बढ़ती जाएगी।
11. Share Market में नुकसान होने का कारण पता करें — Find out the Reason For Loss in Share Market.
अब तक आप जान चुके होंगे कि अधिकतर लोगों को Share Market में नुकसान इसलिए होता है क्योंकि वह बिना सीखे Market में पैसा लगाते हैं और इसीलिए Share Market को सीखना बहुत जरूरी है। Online Internet पर बहुत सारी ऐसी Case Study उपलब्ध है जिसमें कुछ Trader पूरी तरह से बर्बाद हो गए उनके बारे में विस्तार से उस Case Study में बताया गया हैं।हो सके तो इस प्रकार की Case Study पढ़ने की कोशिश करें इससे आपका Understanding बढ़ेगी कि आखिर लोग Share Market में ऐसी कौन सी गलतियां करते हैं जिससे उन्हें नुकसान होता है।
12. Share Market Blog और YouTube Channels को Follow करें — Follow Share Market Blog and YouTube Channels.
वैसे तो Internet पर Share Market को सीखने के लिए बहुत सारे Sources उपलब्ध है लेकिन Blog और Youtube Channel Share Market को सीखने के लिए Best और सही माध्यम है।Youtube पर काफी सारे Channel हैं जिन पर Share Market सीखने के लिए बहुत सारेVideos उपलब्ध हैं इनमे से कुछ Popular YouTube Channel के नाम हैं – Pranjal kamra, Covey by fiinovation, Stock market का commando, Pushkar Raj Thakur आदि।
यदि आप Finance, Commerce, या Commercial पृष्ठभूमि से नहीं हैं या Share Market में Interest रखने वाले Family से नहीं हैं, तो संभावना यह है कि आप Share Market की शब्दावली या यहां तक कि Dividend, Market Cap आदि जैसे अक्सर उपयोग किए जाने वाले शब्दों को नहीं जानते हैं। इसके अलावा,
यदि आप सीखने के चरण में हैं, तो हर चीज़ में अकेले महारत हासिल करना थोड़ा मुश्किल है। YouTube में प्रवेश करता है।
इस Articles में, हम Indian Stock Market सीखने के लिए दस Best YouTube Channels नाम जानेंगे।तो, आइए Indian Stock Market के 10 Best YouTube Channels name List.
Sr no. | Best YouTube Channels Name |
1. | FinnovationZ |
2. | Pranjal kamra |
3. | Learn Markets |
4. | Trade Brains |
5. | Sunil Miglani |
6. | Nitin Bhatia |
7. | Yadnya Investment Academy |
8. | Ghanshyam Tech |
9. | ProCapital. MohdFaiz |
10. | Asset Yogi |
निष्कर्ष (Conclusion):—
आज से कुछ वर्ष पहले न ही Stock Market में Trade और Investment करना इतना आसान था और ना ही उसे सीखने के इतने विकल्प। आज अगर आप Share Market कैसे सीखे के बारे में जानना चाह रहे है तो उसके लिए आपको पास विकल्पों की कमी नहीं है। बस ज़रूरी है अपने ज़रुरत और समय के अनुसार एक सही Option और Course का चयन करना। इससे आप Stock Market में मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
FAQ:—
1. Share Market कहां से सीखे?
उत्तर:— Share Market को सीखने के लिए आप online माध्यमों की मदद ले सकते हैं जैसे; Online Courses YouTube Videos, Blogs इत्यादि।
2. Share Market सीखने के लिए क्या करें?
उत्तर:— Share Market सीखने के लिए आपको stock की fundamentalऔर technical research करना सीखना होगा। इसके अलावा Market का विश्लेषण करें और पता करें कि Market किस दिशा में Movement कर सकता है साथ ही Basics सीखने पर ज्यादा Focus करें।
3. Share Market सीखने के लिए Best Course कौन सा है?
उत्तर:— Share Market को सीखने के लिए Udemy पर आपको बहुत सारे Best Courses मिल जाएंगे साथ ही कुछ Online website है जिन पर Best Stock Market Course Provide किए जाते हैं। लेकिन किसी भी Course को लेने से पहले उसकी Rating और Review जरूर Check कर लें।
4. Trading कैसे सीख सकते हैं?
उत्तर:— Trading सीखने के लिए आपको technical analysis सीखना होगा जिसके अंतर्गत Price Action, Moving Averages, Support Resistance, Targets और Stop Loss आदि चीजें होती हैं। इन सबके अलावा Trading को Practice करके और बेहतर सीखा जा सकता है।
5. Share Market सीखने में कितना समय लगता हैं?
उत्तर:— Share Market को सीखने के लिए कम से कम आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने का समय लगता है। अगर आप रोज एक घंटा Share Market को सीखने पर देते हैं तो अगले 3 से 4 महीनों में ही आप एक अच्छे Investor बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Emergency loan Kaise Le | 11 Urgent loan देने वाले Apps