Shree Karni Fabcom IPO: यदि आप भी किसी IPO मे निवेश करने की सोच रहे है, तो इस स्थिति मे हमारा यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Shree Karni Fabcom IPO GMP, और इसके Price Band, Lot Size, Allotment Listing आदि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जो की आपके इस कंपनी के आईपीओ मे निवेश करने के काफी काम मे आने वाली है जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Shree Karni Fabcom IPO
यदि आप किसी IPO मे निवेश करने की सोच रहे है, तो हाल ही मे आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जिसमे ”Shree Karni Fabcom Limited” कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है, इस IPO मे निवेशक 6 मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते है, और इस IPO का ग्रे मार्केट मे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, यह IPO खुलने से पहले ही निवेशको को 143% का मुनाफा हो सकता है श्री करनी फैबकॉम आईपीओ का बूक बिल्ट इश्यू 42.49 करोड़ रुपए है, और यह इश्यू पूरी तरह से 18.72 लाख शेयरों का ताज़ा इश्यू है।
Shree Karni Fabcom IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज़ क्या है ?
श्री कर्णी फैबकॉम के प्रति शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपए है, श्री कर्णी फैबकॉम के आईपीओ का प्राइस 220 रुपए से 227 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, और इसले लॉट का साइज़ 600 शेयर है, यदि निवेशक इसके आईपीओ मे निवेश करना चाहते है तो उन्हे कम से कम 136,200 रुपए का निवेश करना होगा, इसी के साथ एचएनआइ के न्यूनतम 2 लॉट है, जिसकी राशि 272,400 रुपए है।
Shree Karni Fabcom IPO GMP Price
इस कंपनी के इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार आज के ग्रे मार्केट मे कंपनी के आईपीओ का प्राइस 325 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो की इसके इश्यू प्राइस से भी अधिक है, ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार कंपनी की लिस्टिंग की प्राइस 552 रुपए तक जा सकती है, जिससे की निवेशको का पहले ही दिन 143% का मुनाफा हो सकता है।
Shree Karni Fabcom IPO Listing Date
श्री कर्णी फैबकॉम IPO के लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 14 मार्च, 2024 तय की गयी है, इस दिन निवेशको का पैसा वापस रिफ़ंड कर दिया जाएगा।
Shree Karni Fabcom IPO Allotment
श्री कर्णी फैबकॉम IPO के लिए Allotment की तारीख मंगलवार, 12 मार्च, 2024 को अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। श्री कर्णी आईपीओ ने अपने एंकर निवेशको को 12.09 करोड़ रुपए जुटाए है।
Shree Karni Fabcom Company के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार कौन है ?
श्री कर्णी फैबकॉम आईपीओ का बूक रनिंग लीड मैनेजर होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, और मांस सर्विसेज लिमिटेड इस कंपनी का रजिस्ट्रार है।
#IPOAlert
— IPO Deliver (@IPODELIVER) March 6, 2024
Live GMP of ongoing IPOs;
1. Gopal Snacks IPO Rs.55
2. Shree Karni Fabcom IPO (SME) Rs. 325 (143.17%)
3. Koura Fine Diamond IPO (SME )Rs. 60 (109.09%)
4. Sona Machinery (SME) Rs. 115 (80.42%)
5. JG Chemicals IPO Rs. 50 (22.62%)
6. R K SWAMY IPO Rs. 35 (12.15%) pic.twitter.com/tkb2TLYKSA
Shree Karni Fabcom IPO: के प्रमोटर कौन है ?
यदि इस कंपनी के प्रमोटर की बात करें तो मनोज कुमार करनानी, राजीव लाखोटिया, राधे श्याम डागा और राजकुमार अग्रवाल इस कंपनी के प्रमोटर है। इन प्रमोटर्स की वर्तमान मे इस कंपनी मे हिस्सेदारी 96.16% है, और आईपीओ के बाद यह घटकर 70.07% रेह जाएगी, इस IPO मे 50% का हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है।
Shree Karni Fabcom limited के बारे में जानकारी
इस कंपनी की स्थापना मार्च 2018 मे हुई थी, इस कंपनी मे मेडिकल, कुर्सिया, आर्क सपोर्ट, जूते जैसे उधोगों के लिए अनुकूलित बना हुआ है, इस कंपनी मे कपड़ो का निर्माण किया जाता है, जिसमे इस कंपनी मे कपड़ो के लिए बुनाई, कटिंग, प्रिटिंग और फिनिशिंग शामिल है इस कंपनी मे ग्राहको की विशेषताओ अनुसार कपड़े तैयार किए जाते है।
नोट – हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कोई भी निवेश की सलाह नही है, शेयर मार्केट मे निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकर से सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Mukka Proteins IPO GMP Price मे हुई बढ़ोतरी, IPO पर टूट पड़े निवेशक !
JG Chemicals IPO 2024: पैसे रखें तैयार! आ गया है कमाई करने का मौका, यंहा देखे पूरी जानकारी !
Investment Schemes: निवेश करने की सही जगह है यहाँ , मिलते हैं High रिटर्न और टेक्स छूट
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google