Sikandar Trailer: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर अभी भी रिलीज नहीं किया गया है। फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक फिल्म की विदेशों में खूब एडवांस बुकिंग हो रही है।
जहां विदेशों में लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में अपनी सीट बुक कर रहे हैं, वहीं भारत में अभी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। खबर है कि 29 मार्च से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो सकती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
कब आएगा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर
सलमान खान के फैंस खुश होने वाले हैं, क्योंकि 2 दिन बाद भाईजान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आने वाला है। सलमान के साथ इस मूवी में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका लीड रोल में दिखाई देंगी। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ट्रेलर संडे यानी 23 मार्च को रिलीज होगा।
सलमान खान ने दिया तोहफा
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। यह एक पोस्टर है, जिसमें सलमान के साथ रश्मिका दिखाई दे रही हैं और बैकग्राउंड में आवाज आती है। सलमान बोलते हैं, “सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देरी है।” सिकंदर के ट्रेलर का इसलिए भी इतना इंतजार है, क्योंकि टीजर में फिल्म की स्टोरी को लेकर हिंट नहीं मिला था। भाईजान के लिए ईद हमेशा स्पेशल रही है और ऐसे में इस साल भाईजान भी अपने फैंस को ईदी देने थिएटर आ रहे हैं।
रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस
‘सिकंदर’ में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ ही साथ काफी सारी चीजें देखने को मिलने वाली है। फिल्म का दो गाना अभी तक रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म के रनटाइम के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म 2 घंटे 20 मिनट की होगी।
Looking forward to the most important asset of #Sikandar, but I just hope it doesn't give away the entire plot. The trailer is lengthy, hoping for a more creative edit rather than the typical commercial style.
— ZeMo (@ZeM6108) March 21, 2025
A recent example of a well-crafted lengthy trailer is #Empuraan. pic.twitter.com/e9IereFdD5
ये भी पढ़े ! Sikandar Naache Song: ‘सिकदंर नाचे’ गाने पर खूब जमी सलमान और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री, देखे वीडियो