Silai Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, कढ़ाई, बुनाई और सिलाई भारत की पारम्परिक कलाएँ हैं। जिसमें अधिकतर महिलाएँ निपुण होती थीं। कुछ को तो बचपन से ही सिलाई, कढ़ाई व बुनाई की शिक्षा दी जाती थी। तो कुछ अपने शौक़ से सीखती थीं। जहां वो अपने कपड़ों को उस समय के फ़ैशन व ट्रेंड को देखते हुए खुद से डिज़ाइन करती थीं।
आधुनिकता के कारण लोग सिले-सिलाए कपड़ों की तरफ आकर्षित होना शुरू हुए, जिसमें वो रेडीमेड कपड़ों को पहली पसंद मानने लगे. लेकिन एक बार फिर से लोग वही पुराने पारम्परिक तौर तरीक़ों की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उसका कारण है ‘कपड़ों की अच्छी फ़िटिंग, तरह तरह के फ़ैशन स्टेटमेंट व ट्रेंड आदि।
अब लोग कपड़े को अपनी फ़िटिंग से सिलवाना व डिज़ाइन करवाना अधिक पसंद करते हैं। इसके लिए अपने घर के आस-पास अच्छे दर्ज़ी व बुटीक की तलाश करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का टैलेंट है तो आप घर बैठे कपड़ा सिलाई का काम शुरू कर सकती हैं वो भी कम लागत में। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे शुरू करें सिलाई का बिज़नेस
आपको बताते चले कि, यदि आपको कपड़े की कटिंग व सिलाई करना आती है तो यह बिज़नेस आपके लिए है। डेली वियर से लेकर, शादी-विवाह, फ़ंक्शन आदि के लिए लोग कपड़ा सिलाना पसंद करते हैं। आपके हाथ में सफ़ाई है और आप अच्छे से कटिंग करना जानते हैं तो आप इसमें बहुत मुनाफ़ा कमा सकती हैं।
सिलाई बिज़नेस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
सिलाई बिज़नेस के लिए योग्यता निचे निम्नलिखित है।
- आपको कपड़े की कटिंग व सिलाई आनी चाहिए।
- यदि आपको लगता है कि आप फ़िनिशिंग वर्क नहीं कर पाती हैं तो आप कोर्स कर सकती हैं।
- यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो कोर्स की अवधि 3 महीने से 6 महीने तक की है।
- किसी किसी कॉलेज में 2 साल तक की अवधि का कोर्स भी कराते हैं।
- खादी ग्रामोधोग में 200 रुपए प्रतिमाह फ़ीस लगती है।
- वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो 5000 से 15000 हज़ार तक फ़ीस लगती है।
- आप अगर टेलरिंग का बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको कपड़े की कटिंग, नपाई, व सिलाई का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। साथ ही आप कपड़ों में जो मैटेरियल लगा रहे हैं उसका भी ज्ञान होना चाहिए।
- फ़ैशन व ट्रेंड के प्रति अपडेट रहना आना चाहिए।
सिलाई बिज़नेस के लिए कितनी आएगी लागत
वैसे तो इस बिज़नेस को करने के लिए 7500 से 9000 हज़ार तक का निवेश लगेगा। यदि आपकी अपनी दुकान है तो इससे कम ही निवेश लग सकता है। फिर भी आप किराए पर दुकान लेती हैं तो 3000 हज़ार से 4000 हज़ार तक का किराया देना पड़ सकता है तो कुल मिलाकर आप 10000 हज़ार के अंदर ही इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकती हैं।
इस बिज़नेस में कितना होगा मुनाफा
आप कितनी मेहनत से काम कर रही हैं यह इस बिज़नेस में सबसे ज़्यादा आवश्यक है। क्योंकि आपकी मेहनत ही इस बिज़नेस को सक्सेस कर सकती है। आपके पास जितने कपड़े सिलने व फ़िटिंग के लिए आ रही हैं। आप उनको कितनी जल्दी अपने कस्टमर को वापस दे रहीं व कितनी फ़िनिशिंग के साथ काम कर रहीं यह भी आवश्यक है।
हर महीने अगर आपके पास ठीक ठाक कपड़े आ जा रहे सिलाई व फ़िटिंग के लिए तो आप 5 हज़ार से 10 हज़ार तक कमा सकती हैं। इसके बाद जैसे जैसे मुनाफ़ा हो आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के तरीक़े ढूँढते रहें।
ये भी पढ़े:
Handmade Jewelry Business Idea : कम बजट में शुरू करें हैंडमेड ज्वेलरी का बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई।
Low Investment Ventures: 2 लाख में शुरू करें ये 10 खास बिजनेस, रोजाना होगी अंधाधुन कमाई।
Google Online Jobs for Students: स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट गूगल वर्क, कमा सकते है 20000 से 25000 महीना
Dropshipping Business Idea: शुरू करे ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख तक की कमाई?
10 Best Paisa Kamane Wala Game: हर दिन गेम खेलकर, रोजाना करें ₹2000 तक की कमाई।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।