SIP 5 Key features: आज के समय मे म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश तेजी से पॉपुलर हो रहा है, जिसमे भी ज़्यादातर निवेश सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए हो रहा है। जुलाई महीने में SIP के जरिए 23,000 करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो आया है, जिस पर एक्सपर्ट भी मानने लगे है की कि SIP के जरिए निवेश में जबरदस्त उछाल की कई वजहें हैं।
जिनमें सरल निवेश, छोटे अमाउंट से शुरुआत, लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा शामिल है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको SIP के 5 बड़े फ़ायदों के बारे मे बताने जा रहे है जिसके बारे मे निवेशक को जरूर पता होना चाहिए, तो चलिये जानते है SIP के 5 Key features के बारे मे।
1. छोटी राशि से हो सकती है शुरुवात
SIP में खासियत यह है कि आप मिनिमम 100 रुपए मंथली से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं इसका मतलब ये जरूरी नहीं कि आपके पास म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए बड़ी रकम ही होनी चाहिएआज के समय में कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें 100 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है।
2. लगातार (रेग्युलर) निवेश
म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए आपको रेग्युलेर सेविंग और इन्वेस्टमेंट की आदत पड़ती जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि, आपको एक निश्चित अमाउंट एक तय तारीख पर जमा करनी होती है, इसलिए आप उसकी तैयारी पहले से कर लेते हैं यानि, वो आपकी एक रेग्युलर आदत हो जाती है।
3. ऑटोमैटिक डिपॉजिट
SIP के जरिए निवेश शुरू करना आसान इसलिए भी है, क्योंकि इससे आपका बैंक अकाउंट आपके इन्वेस्टमेंट से लिंक हो जाता है जिससे एक प्री-डिसाइडेड अमाउंट आपके अकाउंट से एक निर्धारित तारीख को ऑटोमैटिक कट जाती है।
4. KYC प्रोसेस है बिल्कुल आसान
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले हमेशा निवेशक यह जानना जरूरी होता है कि निवेश के समय क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स देने होंगे म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भी नो यार कस्टमर (KYC) प्रॉसेस पूरा करना होता है, जिसके लिए आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए, इनके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड भी जरूरत पड़ेगी।
5. फंड का आकलन
SIP के जरिये निवेश शुरू करने से पहले आप SIP कैलकुलेटर की मदद से फंड की सालाना ग्रोथ और परफॉर्मेंस का अंदाजा लगा सकते है। जैसे कि, अगर किसी निवेशक ने किसी फंड में 5 साल पहले SIP शुरू की है, तो आज उसकी वैल्यू क्या है, फंड की सालाना ग्रोथ कैसी हो रही है आदि का आकलन आप आसानी से कर सकते है।
ये भी पढ़े ! SIP Power: SIP मे इन्वेस्ट करके बने करोड़पति, बेहद आसान है फॉर्मूला, जल्द बन जाएंगे करोडपति