SIP in Top HDFC Mutual Fund: म्यूचुअल फंड मे टैक्स बचाने वाली स्कीम है, जिनमे सेफ़्टी के साथ हाई रिटर्न मिल रहा है। म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों को इक्विटी सेविंग्स स्कीम (ELSS) के नाम से जाना जाता है। इन स्कीमों मे कुछ ऐसी स्किम्स है जो निवेशको के लिए अच्छी साबित हुई है। जिनमे एक नाम एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund) का भी है।
म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने लगातार मजबूत प्रदर्शन दिया है, इसलिए इसे सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप इक्विटी स्कीमों की लिस्ट मे शामिल किया गया है।
बीते 28 सालो मे जहां SIP करने वालों को 23 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा था, वहीं एकमुश्त निवेश करने वाले 400 गुना अमीर बन गए है।
HDFC ELSS Tax Saver Fund SIP कैलकुलेशन
HDFC ELSS Tax Saver Fund मार्च 1996 मे लॉन्च हुआ था, इसमे SIP के जरिये निवेश के रिटर्न के आंकड़े 28 साल के मौजूद है। 28 सालो मे इस फंड ने SIP करने वालों को 23 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है, इस फंड के दौरान अगर किसी ने मंथली 3,000 रुपए की SIP की होगी तो उसके निवेश की वैल्यू अब 6 करोड़ रुपए हो गई होगी, आइये समझते है इसका कैलकुलेशन
28 साल मे SIP रिटर्न | 23.01% |
मंथली SIP राशि | 3,000 रुपए |
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट | 10,000 रुपए |
28 साल मे कुल निवेश | 10,18,000 रुपए |
28 साल मे SIP की कुल वैल्यू | 6,09,02,915 रुपए |
फंड का एसेट्स और एक्सपेंस रेश्यो
फंड का कुल एसेट्स | 16761 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024 तक) |
फंड का एक्सपेंस रेश्यो | फंड का एक्सपेंस रेश्यो |
कम से कम एकमुश्त निवेश | 500 रुपए |
कम से कम SIP निवेश | 500 रुपए |
बेंचमार्क | NIFTY 500 TRI |
म्यूचुअल फंड की टॉप होल्डिंग्स
1. HDFC Bank
2. Axis Bank
3. Bharti Airtel
4. HCL Technologies
5. Cipla
6. SBI Life Insurance
7. Maruti Suzuki
8. Kotak Bank
9. SBI
10. Apollo Hospitals
11. Infosys
क्या है इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) निवेश का एक ऐसा साधन है, जो टैक्स बचाने के साथ ही आपको हाई रिटर्न दे सकता है। इस स्कीम मे सेक्शन 80C के तहत 1 साल मे 1.50 लाख रुपए तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है, वहीं 3 साल या 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, जिसमे लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा मिलता है।
I really like you blog.. very nice colors & theme.
Didd you design this website yourself or did you hire someone to
do it for you? Plz reply aas I’m looking to design my own blog and would like to know where u got this from.
cheers https://hot-Fruits-glassi.blogspot.com/2025/08/hot-fruitsslot.html