SIP Inflow in May 2024: जैसे-जैसे समय बिता जा रहा है, वैसे ही SIP मे निवेश की सीमा भी बढ़ती जा रही है, म्यूचुअल फंड मे SIP के जरिये एक बार फिर नया निवेश रिकॉर्ड आया है, मई 2024 मे SIP मे 20,904 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इससे पहले अप्रैल महीने मे SIP के जरिये 20,371 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था, इस साल दूसरी बार SIP के जरिये निवेश 20 हज़ार करोड़ रुपए के पार पहुंचा है।
(AMFI) एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की और से जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक, मई 2024 मे SIP का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 11.53 लाख करोड़ रुपए हो गया है, इससे पहले अप्रैल मे 11.26 लाख करोड़ रुपए था। म्यूचुअल फंड के नए फंड ऑफर (NFO) के जरिए 10,140 करोड़ रुपए का निवेश आया है, इस दौरान HDFC Manufacturing Fund ने NFO के दौरान 9,563 करोड़ रुपए निवेशको से जुटाएं है।
म्यूचुअल फंड फ़्लो के कारण निफ्टी मे हुई तेजी
मई 2024 मे इक्विटी म्यूचुअल फंड फ़्लो अप्रैल 2019 के बाद सबसे ज्यादा है, इससे पहले के आंकड़े उपलब्ध नही है। क्योंकि AMFI ने साल 2019 मे ही मौजूदा फॉर्मेट से मासिक म्यूचुअल फंड फ़्लो की रिपोर्ट करना शुरू किया था, पिछले 39 महीनो मे निफ्टी 50 मे म्यूचुअल फंड फ़्लो के कारण लगभग 55% की बढ़ोतती हुई है
इक्विटी फंड्स में रिकॉर्ड इनफ्लो
AMFI के मुताबिक, मई 2024 मे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स मे निवेश 84 फीसदी उछलकर 34,670.9 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि अप्रैल मे यह 18,888 करोड़ रुपए था, सबसे ज्यादा निवेश सेक्टोरल फंड्स रहा जो की 19,213 करोड़ रुपए था, दूसरी और डेट म्यूचुअल फंड्स मे 42,295 करोड़ का निवेश आया है।
इक्विटी कैटेगरी मे फ्लेक्सी फंड्स मे 3,155,7 करोड़ का इनफ़्लो रहा, स्मालकैप फंड्स मे 2,724.67 करोड़, मिडकैप फंड्स मे 2,605.70 करोड़, मल्टीकैप फंड्स मे 2,644.88 करोड़ लार्च एंड मिड कैप में 2,396.91 करोड़, डिविडेंड यील्ड फंड में 445.2 करोड़ और वैल्यू/कॉन्ट्रा फंड में 1,404.34 करोड़ रुपए का इनफ़्लो हुआ है। दूसरी और फोक्स्ड फंड से 306.55 करोड़ और ELSS से 249.80 का आउटफ्लो हुआ, यानी, इन स्कीम्स से निवेशकों ने पैसे निकाले है।
SIP मे लगातार बढ़ता जा रहा निवेश?
साल 2024 मे SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश दो बार 20 हज़ार करोड़ रुपए के पार हो गया है। हाइब्रिड फंड कैटेगरी मे कुल 17,990.67 करोड़ रुपए का नेट फ़्लो देखा गया है, इसके अलावा अन्य स्कीमों की बात करें तो संबधित अवधि मे इंडेक्स फंड का नेट फ़्लो 4,490.35 करोड़ रुपए रहा, जबकि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की नेट खरीदारी 827.43 करोड़ रुपए रही।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नही है, SIP मे निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले, धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Post Office Loan: कैसे लें पोस्ट ऑफिस से पर्सनल लोन, जानिए पूरी जानकारी।
Post Office RD Scheme मे निवेश करके कमाएं लाखो रुपए, जाने क्या है स्कीम !
SBI RD Scheme: इस स्कीम मे 10,000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 7,09,902 रुपए, जाने पूरी जानकारी
PMEGP Loan Apply Online 2024: 50 लाख तक लोन लो, सरकार करेगी 35% तक माफ़, जाने पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google