Skin Care: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, मेकअप के साथ ही चेहरा सुंदर दिखे ऐसा जरूरी तो नहीं। यदि आप भी नेचुरल ब्यूटी दिखना चाहती हैं और मेकअप से दूरी बनाकर रखना चाहती तो घर से बाहर निकलने के पहले इन स्ट्प्स को जरूर कर लें फॉलो।
अगर आप मेकअ फ्री चेहरा चाहते हैं तो अपने रूटीन में स्किन केयर को खास जगह देना जरूरी है। स्किन की केयर और चेहरे के फीचर्स को नेचुरली उभारने में मदद करें। तभी आप बिना मेकअप आपका चेहरा को शाइन करवा सकते है और एक ग्लोइंग निखार पा सकते है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
स्किन को करें हाइड्रेट?
यदि आप भी अपने चेहरे पर नेचुरल ब्यूटी दिखाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपनी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना होगा। ढेर सारा पानी पिएं और साथ ही दूसरी हेल्दी लिक्विड चीजें का भी सेवन करें। ये ना केवल आपकी शरीर की सेहत को सुधारेंगी, बल्कि आपके चेहरे के स्किन को भी ग्लोइंग रखने में भी मदद करेगी।
बहुत जरुरी है फेस मिस्ट?
अगर आपको भी अपने चेहरे को हर वक्त तरोताजा रखना है, तो इसके लिए आपको खासतौर पर गर्मियों में तो अपने हैंडबैग में फेसमिस्ट जरूर रखें। और फेस मिस्ट को आप घर में भी बना सकती है या फिर मार्केट से खरीद सकती हैं। ये स्किन को इंस्टेंट मॉइश्चर देने के साथ ही स्किन की डलनेस दूर कर देगा। और गुलाब जल, खीरा एक्स्ट्रैक्ट वाले फेस मिस्ट स्किन को फ्रेश बनाते हैं। इसीलिए इसके उपयोग आपको अपने रोजाना लाइफ में जरूर करनी चाहिए।
अपने चेहरे को दें ठंडक?
यदि आप किसी काम से अपने घर से बाहर जाने वाली हैं, साथ ही बिल्कुल फ्रेश चेहरा भी चाहती हैं तो कोल्ड कंप्रेस आपके लिए सबसे बढ़िया उपाय है। किसी भी बाउल में बर्फ निकाल लें और इसमे साफ कॉटन के कपड़े को डुबोकर निचोड़ लें। अब इस ठंडे तौलिये से चेहरे पर रखकर हल्के हाथों से उसे प्रेस करें।
ये आंखों के नीचे सूजन. चेहरे की थकावट और दिख रही सूजन को तुरंत ही घटाना शुरू कर देता है और चेहरा बिल्कुल फ्रेश और ब्यूटीफुल दिखने लगता है। तो अपने चेहरे को धुप से बचा कर रखे। और जितना हो सकते चेहरे को ठंडक दें।
चेहरे पर फेशियल मसाज करें?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, फेशियल मसाज आपके चेहरे के स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है। जिससे की आपके चेहरे के स्कीन में रौनक आ जाती है। और फिंगरटिप्स की मदद से फोरहेड, चिक्स, जॉलाइन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा करने से टेंशन रिलीज होती है और सूजन जैसी समस्या खत्म होती है। इसके आलावा ऐसा करने से स्किन बिल्कुल यंग दिखना शुरू हो जाती है।
अपने फेस से डेड स्किन को रिमूव करें?
वैसे तो आपके चेहरे की स्किन को बिना मेकअप के ग्लो करता हुआ दिखाना है तो हर दिन आपको नेचुरल एक्सफोलिएशन जरूर करे। साथ ही स्क्रब करने से डेड स्किन हट जाती है और स्किन एक टोन ज्यादा साफ दिखने लगती है। घर से बाहर निकलने के पहले ही आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगी तो बिना मेकअप का भी आपका पूरा चेहरा पूरे दिन ग्लो करता रहेगा और लोग आपके नेचुरल ब्यूटी की तारीफ करेंगे।
ये भी पढ़े:
Weight Gainer Shakes: दुबलेपन से पाना है छुटकारा, तो आज से ही इन चीजों का करें सेवन !
World Health Day 2024: फिटनेस एक्सपर्ट के ये 8 मंत्र, जो आपके बॉडी के साथ दिमाग को भी रखेगा फिट !
Best Fitness Tips: किस समय एक्सरसाइज करने से मिलते हैं ज्यादा फायदे, सुबह या शाम?
Beauty Tips: इस विटामिन की कमी की वजह से जल्दी आ जाता है बुढ़ापा , यहाँ जानें पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google