Skin Care Tips: अगर आप स्किन को हमेशा के लिए ग्लोइंग और यंग दिखाना चाहते हैं तो कुछ चीजें जो स्किन केयर रूटीन में आप जरूर शामिल करें। इसमें टोनर, मॉइश्चराइजर जैसी चीजें शामिल न होकर ये 4 चीजें होती हैं, जोकि आपकी स्किन को हमेशा के लिए यंग दिखाने और उनमें रिंकल पड़ने से रुकती है।
चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह चेहरे से दर्द हटाने और एक्स्ट्रा तेल को दूर करने में मदद करता है। और इसके अलावा इन चीजों को चेहरे पर लगाएं।
स्कीन को यंग दिखाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं
1. अंडर आई क्रीम
हमारे आंखों के पास की जो स्किन होती है वो काफी सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है और सबसे पहले इस जगह की ही इलास्टिसिटी खत्म होती है। इसलिए आंखों के आसपास की स्किन का ज्यादा ख्याल रखा जाना चाहिए। रोजाना अंडर आई क्रीम को आसपास लगाने से यह आपको यंग दिखने में मदद करेंगे। यह रोज रात को सोने से पहले अंडर आई क्रीम जरूर लगाए।
2. सनस्क्रीन
सुबह फेसवॉश करने के बाद सबसे पहले सनस्क्रीन अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे को मॉइश्चराइज रखता है और धूप से निकलने वाली यूवी रेज से होने वाले नुकसान से बचने में भी मदद करता है। यू राज के कारण स्क्रीन पर एंडिंग तेज हो जाती है इसलिए अगर आप लंबे समय तक स्किन को यंग दिखाना चाहते हैं। तो धूप में कम ही निकले और सनस्क्रीन लगाने के बाद ही निकलें।
3. एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए फेसवॉश करें
गर्मियों में ऑयली स्किन और ज्यादा ऑयली हो सकती है। अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से एक फेसवॉश का उपयोग करें। जो सभी गंदगी और जमी हुई गंदगी को गहराई से साफ कर सकें। ड्राई स्किन वाले लोगों को एक नान फार्मिंग क्लींजर की जरूरत होगी। माइल्ड, अल्कोहल- फ्री और पीएच संतुलित क्लीनर चुनें।
4. रेटिनोल बेस्ड क्रीम
रेटिनोल एक तरह का रेटिनाइड है, जो विटामिन ए से बनता है यह रेटिनोल स्किन के अंदर जाता है और फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है स्किन में इलास्टिक और कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जिसकी वजह से स्किन में हो रही फाइन लाइंस, रिंकल्स और बड़े पोर्स को घटाता है रेटिनोल बेस्ड क्रीम को रात में सोने से पहले लगाए। और यह आपकी स्किन को यंग बनाने में मदद करेगी।
ये भी पढ़े ! Health Care Tips: इन खराब आदतें से हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा, इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल का ख्याल।