Skin Care Tips: क्या आप जानते हैं कि जब स्किन केयर की बात आती है तो पपीता भी एक पावरहाउस है, आवश्यक विटामिन, खनिज और एंजाइमों से भरपूर पपीते में अविश्वसनीय गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को बदल सकते हैं। ग्लोइंग और परफेक्ट स्किन की चाहत किसे नहीं होती है, ऐसे स्किन को पाना इतना आसान भी नहीं है।
इसके लिए कुछ मेहनत तो करनी पड़ेगी। मेहनत किए बिना बढ़िया रिजल्ट नहीं मिलता, पपीते के फायदे के बारे में तो अमूमन ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा। हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी पपीता किसी वरदान से काम नहीं है।
स्किन चाहें ऑयली हो, सेंसिटिव हो, एक्नो प्रोन हो, ड्राई हो, पिगमेंटेशन वाली हो या दाग धब्बे वाली हो हर स्किन टाइप से जुड़ी समस्या का हल पपीता के पास है, पपीते में ऐसी प्रॉपर्टीज होती है। जिससे स्किन खुलकर सांस लेने के लायक बन पाती है। तो आईए जानते हैं घर में कैसे बनाएं पपीता फेस पैक।
चेहरे पर ग्लोइंग निखार के लिए फॉलो करें ये स्टेप।
स्टेप 1:- फेस पैक लगाने के लिए पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। इसे करने के लिए आप एक cotton के छोटे टुकड़े ले और उसमें गुलाब जल लेकर चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
स्टेप 2:- पहला स्टेप करने के बाद आप अपनी त्वचा को अच्छे से भाफ दें। भाफ लेने से फोर्स खुल जाते हैं। और त्वचा मुलायम हो जाती है। उस वजह से एक्सफोलिएट करने में आसानी होती है। आप काम – कम 4 मिनट तक भाफ लें।
स्टेप 3:- इसे बनाने के लिए 2 स्लाइस पपीता, 3 बड़े चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें । जिससे कि आपकी स्किन ग्लोइंग और मुलायम हो जाएगी।
स्टेप 4:- एक पका हुआ केला मैश करें और उसे पपीते के गुदे के साथ मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। गुनगुने पानी से धो ले और अपनी युवा त्वचा का आनंद लें।
ये भी पढ़े ! Hair Serum: अब घर पर ही तैयार होगी, बाजारों जैसा हेयर सिरम।