Small Business Idea: अगर आप भी अपना खुदका का एक छोटा Business Setup करना चाहते है, या नहीं तो इसका प्लान बना बारे रहे है। तो ऐसे में आपके,मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा। कि कैसे इस Business को शुरू किया जाये। तो आज हम आपके लिए लेकर आये है, एक ऐसा Business जहां आप सिर्फ कम निवेश में छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। छोटे व्यवसाय में प्रॉफिट प्राप्त करके व्यक्ति के द्वारा अपने बिजनेस को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है।
आज हम ऐसे Business के बारे में बता रहे है। जहां आप 10000 हज़ार रूपये की लागत से Business को शुरू कर सकते है और महीने के 40000 हज़ार रूपये की कमाई कर सकते है। तो आइये इन Business करने के तरीकों के बारे में जानते है।
इस बिजनेस की शुरुआत ऐसे करें
चाय का करे बिजनेस
चाय का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जो 365 दिन चलने वाला माना जाता हैं। इसमें आपको जगह की भी चिंता करने जरूरत नही हैं। आप चार पहिया ठेले से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपके पास सिर्फ दस हजार रूपये पड़े हैं। तो भी आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले तो दस हजार रूपये में से चाय बनाने की तमाम सामग्री खरीद लेनी है। जैसे की मिल्क, इलायची, चायपत्ती, चीनी, चाय का मसाला, डिस्पोजल कप और कुछ छोटे-मोटे बर्तन इन सभी को मार्केट से ले आएं। यह सभी सामग्री आपको मार्किट में दस हजार से भी कम खर्चे में मिल जाएगी। अब आपको एक जगह का चुनाव करना हैं।
जहां लोगो का अधिक आना-जाना लगा रहता हैं। अगर आपका बजट थोडा अच्छा हैं। तो आप चाय की दुकान रेंट पर लेकर शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपके पास रेंट देने जितना पैसा नही हैं। तो आप अच्छी जगह का चुनाव करके चार पहिया ठेला लगा सकते हैं। ठेला आपको काफी सस्ते रेंट में मिल जाता हैं। अगर आप ग्राहक को अच्छी चाय का आनंद दे सकते हैं। तो आपक ग्राहक दिन प्रति दिन बढ़ते रहेगे। और आपकी कमाई आसानी से शुरू हो जाएगी।
कितनी कमाई होगी इस बिजनेस को करने में
अगर आपके मन में भी यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा। कि इस Business को करने के बाद हमारी महीने की कमाई कितनी होने वाली है।अगर बात की जाए कमाई के बारे में, तो यह बिजनेस 70 से 80% प्रॉफिट देने वाला माना जाता हैं। यानी की आप दिनभर में सिर्फ 1 हजार रूपये का व्यापार करते हैं। तो आप उसमे से आसानी से आपको 700 से 800 रूपये का प्रॉफिट हो सकता हैं। जैसे-जैसे व्यापार बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढती जाएगी।
नास्ता का दूकान का करे बिज़नेस
जीवन की तीन बुनियादी आवश्यकताओं में से एक खानपान, व्यवसाय के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसलिए, छोटे पैमाने पर Business शुरू करने के लिए ब्रेकफास्ट ज्वाइंट एक अच्छा Business है। लोगों को सुबह-सुबह काम पर जाने की जल्दी होती है।
ऐसे में उनके पास ब्रेकफास्ट बनाने का टाइम नहीं होता और ऐसी स्थिति में यह लोग अधिकतर घर के बाहर ही ब्रेकफास्ट करते हैं। ऐसे में यदि आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप ब्रेकफास्ट प्वाइंट खोल सकते हैं। अगर आपको नाश्ते में खाई जाने वाली चीजें जैसे पराठा, सैंडविच, आमलेट, चाय आदि बनाना आता है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
कितनी कमाई होगी इस बिजनेस को करने में
आप जितना ज्यादा पैसा निवेश करेंगे, आपका बिजनेस उतना ही बड़ा होगा। अगर आप ज्यादा रुपए नहीं निवेश कर सकते हैं, तो आप छोटे स्तर से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। अब हम बात करेंगे कि ब्रेकफास्ट प्वाइंट किस जगह पर खोला जाए? ब्रेकफास्ट प्वाइंट ऐसी जगह पर खोलें, जहां पर लोग आते-जाते हों। आप बस अड्डे, मेट्रो स्टेशन आदि के पास में अपना ब्रेकफास्ट प्वाइंट खोल सकते हैं। अगर आप घर से यह काम शुरू करना चाहते हैं तो आप घर पर भी काम शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Cloud Kitchen Business Model | जाने खुद के किचन से पैसे कैसे कमाए ?
Online Business Idea: कम लागत में शुरू करे ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Business Ideas: IQ Test Lab एक ऐसा व्यापार जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नही होगा
Business Ideas: दीवाल घड़ी बनाकर कमाए 7.2 लाख रुपया महीना, आज ही शुरू करे ये बिज़नेस
Best Business Idea: शुरू करे ये धांसू बिजनेस, कम खर्च में होगी मोटी कमाई