Small Saving Schemes: आज के समय मे हर कोई बचत योजनाओ मे निवश करता है और वहां से अच्छा रिटर्न प्राप्त करता है । भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते है की लोग छोटी बचत योजनाओ मे खूब पैसा लगा रहे है, RBI के आंकड़ो के मुताबिक, फरवरी 2024 तक एक साल मे Small Saving Schemes मे निवेश 13.8 फिसदी बढ़ा है और यह 18.1 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जबकि फरवरी 2023 1 साल पहले की तुलना मे 12.1 फीसदी बढ़ा हुआ है।
सुकन्या और सीनियर सिटिज़न स्किम्स मे हुई तगड़ी वृद्धि
पिछले एक साल मे सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटिज़न स्किम मे तगड़ी वृद्धि देखने को मिली है, सुकन्या समृद्धि योजना का निवेश तो सालभर मे 41 फीसदी बढ़ गया है और सीनियर सिटिज़न स्कीम मे एक साल मे 28 फीसदी ज्यादा पैसा जमा किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना में फरवरी 2023 में कुल 77472 करोड़ रुपये जमा थे जो कि फरवरी 2024 तक बढकर 1 लाख करोड़ रुपये हो गए है। इसी तरह सीनियर सिटीजन स्कीम में फरवरी 2023 में 1.3 लाख करोड़ रुपये जमा थे जो कि इस साल फरवरी 2024 तक 28 फीसदी बढ़कर 1.7 लाख करोड रुपये हो गए है।
सरकार द्वारा चलाई जाती है 11 बचत योजनाएं
केंद्र सरकार किसान विकास पत्र, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पोस्ट ऑफिस बचत खाता और राष्ट्रीय बचत मासिक आय स्कीम जैसी 11 मुख्य छोटी बचत स्किम्स चलाती है। इन स्कीम्स में अलग-अलग समय के लिए छोटी बचत में पैसा जमा किया जा सकता है, कुछ योजनाओं में पैसा लगाने पर सरकार टैक्स छूट भी देती है।
सुकन्या समृद्धि और सीनियर सिटिज़न स्किम मे मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटिज़न स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज देशभर में जारी तमाम सरकारी योजनाओं में से यह दोनों सबसे ज़्यादा ब्याज देने वाली योजनाओं में शुमार है, जिनमे खाताधारकों को हर साल 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है।
कोई भी भारतीय नागरिक अपने बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकता है, और कोई भी बुजुर्ग नागरिक अपने खुद के नाम पर सीनियर सिटिज़न मे खाता खुलवा सकता है,और निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़े ! म्यूचुअल फंड हाउस लॉन्च करने जा रहे है यूनिक फंड, जाने ये फंड कैसे है अलग !