Sonakshi-Zaheer Wedding: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बता दे हसीन क्वीन सोनाक्षी और इकबाल 23 जून को शादी करेंगे। साथ ही इस खास मौके के लिए सोनाक्षी और जहीर ने बेहद खास अंदाज में दोस्तों और परिवारवालों को शादी का इनवाइट भेजा है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
सोनाक्षी और जहीर ने भेजा QR कोड वाला अनोखा इनवाइट कार्ड
जानकारी के लिए बता दूं कि, सोनाक्षी और जहीर का लीक्ड वेडिंग इनवाइट रेडिट पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यह एक ऑडियो वेडिंग इनवाइट है। इसमें एक QR कोड है। QR कोड को स्कैन करने पर सोनाक्षी और जहीर का एक प्यारा सा मैसेज अपने दोस्तों और परिवारवालों के लिए सुनाई देता है।

बहुत अनोखा है दोनों का वेडिंग इनवाइट
वैसे तो ऑडियो इनवाइट में सोनाक्षी और जहीर बताते सुनाई पड़ते हैं कि वो पिछले सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यहाँ तक कि, सोनाक्षी और जहीर के ऑडियो इनवाइट में कपल कहते सुनाई देते हैं- “हमारे सभी हिप, टेक सैवी और जासूस दोस्तों और परिवारवालों को हाय!” इसके बाद सोनाक्षी और जहीर कहते हैं कि फाइनली वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से एक दूसरे के पति-पत्नी होने जा रहे हैं।
जहीर इकबाल से उम्र में बड़ी हैं सोनाक्षी सिन्हा
आपको बता दूं कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं। सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को हुआ था। तो वहीं जहीर इकबाल का जन्म 10 दिसंबर 1988 को हुआ था। ऐसे में सोनाक्षी और जहीर के बीच लगभग 2 साल उम्र का फासला है।
यानि कि,सोनाक्षी सिन्हा से उम्र में लगभग 2 साल छोटे जहीर इकबाल एक साथ फिल्म ‘डब्ल एक्सएल’ में नजर आ चुके हैं। ‘डबल एक्सएल’ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल और एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी नजर आई थीं। डबल एक्सएल के अलावा जहीर इकबाल ने ‘नोटबुक’ फिल्म में काम किया है।
मेहमानों की लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
वैसे तो कपल ने अपनी शादी का ड्रेस कोड फॉर्मल और फेस्टिव रखा है। इसके साथ ही कार्ड वायरल हुआ जिसमें ‘अफवाहें सच हैं’ लिखा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी आ गई है।
बताए चले कि, दोनों की शादी में संजय लीला भंसाली, हीरामंडी की पूरी स्टारकास्ट, अर्पिता शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा, वरुण शर्मा और हुमा कुरैशी शामिल होंगी। खबर ये भी है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इसके बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।
पिता और भाई का क्या था रिएक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई लव सिन्हा ने पिछले दिनों ही शादी पर अपना रिएक्शन दिया था। जहां शत्रुघ्न ने कहा था कि वो इस वक्त दिल्ली में हैं और उन्हें शादी के बारे में सिर्फ उतना ही पता है, जितना उन्होंने पढ़ा था। हालांकि एक्टर ने यह भी कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर विश्वास है। हमारा आशीर्वाद उसके साथ है। वहीं लव ने कहा था कि उन्हें अपनी बहन की शादी से जुड़ी जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़े:
Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी संग बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की तय हुई शादी !
Sonakshi Sinha Net Worth 2024: जानें कितनी संपत्ति के मालकिन है अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
Disha Patani Net Worth: करोड़ों रुपए की संपत्ति के अकेले मालकिन है दिशा पाटनी, जानें पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
An outstanding share! I have just forwarded this onto a cowworker who was conducting a little
homework on this. And he in fact ordered me lunch due to
the fact that I found it for him… lol. So allow me to reword this….
Thanks for the meal!! But yeah, thaqnx for
spending the time to discuss this matter here on your website. https://hallofgodsinglassi.wordpress.com/