Soup Business Ideas: आप भी कोई काम करते है या फिर कोई छोटा-मोटा ही धंधा करते है, लेकिन उससे भी आपका घर बहुत मुश्किल से कटता है। या यूँ कहे की घर के खर्च जितने है की उससे दो वक्त का खाना जूटा पाना भी बहुत मुश्किल है। तो घबराये नहीं, बल्कि धैर्य रखे और सोचे की आपके पास कितना बजट है।
अगर आपके पास बहुत कम बजट है और कोई बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करके आप सारे दर्द और तकलीप को दूर कर सकते है। यह सिर्फ चार से पांच घंटे का काम है। यह बिजनेस छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं, अगर आपका बजट छोटा है। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है।
शुरू करे सूप (Soup ) बनाने का Business
यह एक ऐसा Business है जिसे पीना तो कोई पसंद तो नहीं करता, लेकिन अपने सेहत को बनाए के लिए इसे पीना पड़ता है। क्यंकि इससे हमारे शरीर को बहुत लाभ प्राप्त होता है। अगर आप सूप का बिज़नेस करना चाहते है तो आप इसे कम पैसो में भी शुरू कर सकते है। लेकिन आपको अपनी दुकान को ऐसी जगह पर खोलना बेहतर रहेगा, जहां बहुत लोग होंगे। ऐसे में वहां शॉप किराया और आमदनी दोनों अधिक होने की उम्मीद है।
इससे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। सूप बिजनेस शुरू करते समय भी लोगों की जांच का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। लोगों को किस तरह का टेस्ट सूप पसंद आएगा, लोगों के पास बहुत सारे टेस्ट विकल्प होना चाहिए। मार्जिन और लागत भी खास ध्यान देने की जरूरत है। आप कम पैसे से शुरू कर सकते हैं। बाद में कमाई को बढ़ा सकते हैं। इससे होगा की एक तो आपका बिज़नेस भी बढ़ जायेंगे और आपके ग्राहक भी बढ़ते जायँगे लेकिन इसके लिए थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी पड़ेगी तब जाकर अपनी शॉप को अच्छी तरीको से चला सकते है।
सेहत के लिए सूप लाभदायक होता है
अच्छे और बड़े डॉक्टरों का कहना है कि शाम को खाने से पहले सूप पीना बहुत लाभदायक होता है। इससे भूख बढ़ती है और भोजन पचने में आसानी होती है। और भोजन का स्वाद भी बेहतर होता है। बहुत से लोग खाने से पहले सूप पीते हैं। लेकिन उन्हें मिलना कठिन है। लेकिन कुछ पैकेट उपलब्ध हैं तो उनमें स्वाद और ताजगी नहीं रहती। दूसरी बात यह भी है कि कुछ लोगों को सूप बनाना कठिन हो सकता है।
ऐसे में आपके पास एक बेहतर मौका है कि आप अपना बिज़नेस को ठेले से शुरू करे, क्यंकि इससे आप सपके घर तक सूप पहुँचा सकते है इससे होगा की आप बिज़नेस तेजी से बढ़ेगा और अगर आप अच्छे से टेस्ट के हिसाब से सूप बनाकर बेचेंगे तो आपका सभी लोग नाम लेंगे इससे आपको भी एक पहचान मिलेगी।
सूप (Soup ) के Business से कितनी होगी कमाई?
अब सबके मन में यही सवाल आ रहा होगा की भाई हमने तो सूप बनाए का business तो शुरू कर दी लेकिन इससे कमाई कितनी होगी। इससे बारे में बहुत कम ही लोगो को पता होता है, तो जानकरी के लिए आपको बता दू की अगर आप एक सूप बनाए की बिज़नेस को शुरू करते है, तो उसमें 10-15 हज़ार रुपये तक की लगत लगेगी।
लेकिन एक सूप को आप 40 से 50 रुपये में भी बेच सकते है। ये सब निर्भर करता है आपके टेस्ट और सूप बनाए के तरीको पर, इसिलए टेस्ट बहुत मेटर करता है तभी ग्राहक आपकी दुकान पर अक्सर आएंगे। शुरू में कम प्राइस रखें, फिर बढ़ा सकते हैं। यदि आप हर महीने दो हजार सूप के बाउल बेचते हैं, तो आप एक महीने में एक लाख रुपये की बिक्री करेंगे। कुल मिलाकर, अधिक मार्जिन लेकर चलने पर कम लागत में लाखों रुपये बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Business Idea: घर बैठे 5000 रुपये में शुरू करना चाहते हैं बिजनेस, अपनाएं ये तरीका होगी तगड़ी कमाई
Fast Food Business Ideas: अपनी पसन्द के साथ करो व्यापार की शुरुवात
Pizza Business Idea: कम निवेश में बनाओ करोड़ों का व्यापार, आग लगा देगा ये व्यापार