South Africa vs Afghanistan, Semi Final 1: आज साउथ अफ्रीका एवं अफगानिस्तान के बीच t20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार t20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है।
साउथ अफ्रीका की टीम अब तक t20 विश्व कप में जगह नहीं बन पाई थी, लेकिन इस बार उसने अफगानिस्तान को 56 रनो पर ऑल आउट करके इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया और t20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए मात्र 56 रनों का टारगेट दिया था, अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका और टीम को t20 विश्व कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। टीम के लिए ओमरज़ाई ने 10 रनो की सर्वाधिक पारी खेली इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया।
दक्षिण अफ्रीका के शानदार गेंदबाजी आक्रमन ने अफगानिस्तान को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया साउथ अफ्रीका के लिए मार्को येंसन एवं तबरेज समशी ने तीन-तीन विकेट नाम किया वहीं रबाड़ा एवं नार्थजे ने दो-दो विकेट अपने नाम किया।
मार्को येंसन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच की अवार्ड से भी नवाजा गया। 56 रनो के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही डिकॉक मात्र 5 रन बनाकर फजल फारूकी का शिकार बने। लेकिन इसके बाद वीजा हैंडराइट्स एवं कप्तान एडम अकरम ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया हेंडरीवक्स ने 29 एवं मकरम ने 25 रनो का योगदान दिया।
पहली बार t20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच अफ्रीका।
साउथ अफ्रीका पहली बार t20 विश्व कप के इतिहास में फाइनल में पहुंचा है अब तक के इतिहास में साउथ ने t20 विश्व कप में एक भी बार फाइनल नहीं खेला था। साउथ अफ्रीका ने पहले वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई उसके बाद सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को करारी हार देकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है।
अब उसका मुकाबला में इंग्लैंड एवं भारत के होने वाले मुकाबला मैं जीत पाने वाली टीम के साथ होगा। आज शाम को भारत एवं इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचे।
आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका के सभी तेज गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को रन नहीं बनने दीये। अफ़्रीका के मार्को येंसन एवं शमशी ने तीन विकेट लिए एवं रबाड़ा एवं नार्थजे दो दो विकेट अपने नाम किये। मार्को येंसन को उनकी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच की अवार्ड से भी नवाज गया।
अफगानिस्तान t20 विश्व कप से बाहर।
पहली बार t20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने उतनी अफगानिस्तान के t20 विश्व कप का सफर यहीं खत्म हो गया है उसका फाइनल में खेलने का सपना अब सपना रह गया है।
ये भी पढ़े:
T20 World Cup 2024: बिना कोई मैच खेले ही दो खिलाड़ी लौटेंगे भारत जानिए पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।