IRCTC South India Tour Package: बता दे कि, IRCTC का यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का होगा। इस टूर पैकेज का पूरा नाम “JEWELS OF SOUTH INDIA” जानकारी के लिए बता दे कि, इस टूर पैकेज में आपको मैसूर, ऊटी, कुर्ग वगैरह दक्षिण भारत की तमाम खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका मिलेगा। तो आइये इस टूर पैकेज और यहाँ की खूबसूरत जगहों के बारे में पूरे विस्तार से चर्च करते है।
South India Tour Package की पूरी जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, IRCTC ने इस टूर पैकेज को 6 दिन और 7 रात के लिए लांच किया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। और इसमें आपको ट्रेन नहीं इंडिगो फ्लाइट का सफर करने का मौका मिलेगा। बता दे इस टूर पैकेज को दो अलग-अलग महीनों में बांटा गया है।
पहला टूर पैकेज फ्लाइट, 29 मार्च को सुबह 08:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए रवाना होगी। वहीं दूसरा टूर सफर 18 मई वाले पैकेज के लिए फ्लाइट की टाइमिंग सुबह 7.05 बजे की होगी। और दोनों डेट्स के पैकेज के लिए वापसी फ्लाइट कोयम्बटूर एयरपोर्ट से रात 9:25 बजे की होगी। और इस टूर पैकेज का आप पूरे आनंद के साथ एन्जॉय कर सकते है।
South India Tour Package कब और कहां घुमाया जाएगा
जानकारी के मुताबिक, बता दे कि, इस टूर पैकेज को बेंगलुरू पहुंचने के बाद आपको एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा साथ ही मैसूर भी ले जाया जाएगा। जाते समय रास्ते में श्रीरंगापटना भी घुमाया जाएगा। इसके बाद आपको मैसूर के एक होटल में चेक-इन करेंगे और वहीं पर ओवरनाइट स्टे करेंगे।
दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद मैसूर और आसपास की जगहों जैसे मैसूर जू, चर्च, बृंदावन गार्डन और वहां का म्यूजिकल फाउंटेन एंड लाइट शो दिखाया जाएगा, रात में मैसूर में ही स्टे किया जाएगा।
इसके तीसरे दिन सुबह चामुंडी हिल्स घुमाया जाएगा। ब्रेकफास्ट के बाद आपको कुर्ग के लिए ले जाया जाएगा। इस बीच रास्ते में पड़ने वाले तमाम टूरिस्ट प्लेसेज जैसे गोल्डन टेंपल वगैरह को घूमने का मौका मिलेगा। इसके बाद आप कुर्ग में ही नाइट स्टे कर सकेंगे।
उसके अगले दिन यानि चौथे दिन आपको ताला कावेरी और बाहागमंडला, एबी फॉल्स, राजा की सीट और ओंकारेश्वर मंदिर वगैरह में घुमाया जाएगा और रात में यात्री को कुर्ग में ही स्टे करेंगे।
इस टूर पैकगै में पांचवें दिन कुर्ग से ऊटी के लिए प्रस्थान करेगी। पांचवें और छठवें दिन ऊटी के आसपास की जगहों को घूमने का मौका मिलेगा और वहीं पर होटल में स्टे किया जाएगा।
अब इस टूर पैकेज के अंतिम दिन यानि 7वें दिन ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेकआउट करके कुन्नूर घुमाया जाएगा।वहां से सभी यात्रियों को कोयम्बटूर ले जाया जाएगा। रास्ते में आदियोगी शिवा स्टैच्यू दिखाया जाएगा। इसके बाद यात्री कोयम्बटूर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से दिल्ली के लिए रिटर्न फ्लाइट मिलेगी।
साउथ इंडिया में घूमने वालें खूबसूरत जगहें
मैसूर चिड़ियाघर
यदि आप मैसूर जाये तो वहां के चिड़ियाघर में जरूर जाये। कर्नाटक का यह शहर अपने जूलॉजिकल पार्क के लिए भी बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन माना जाता है। श्री चमराजेंद्र जूलॉजिकल पार्क उन्हीं में से एक चिड़ियाघर घर जो अपने बेहतरीन पशु-पक्षियों के लिए जाना जाता है।
वर्ष 1892 महाराजा चामराजा वोडेयार इस चिड़ियाघर घर की स्थापना किया था जो आज मैसूर का सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थल है। अगर आप पशु-पक्षियों से प्रेम कराती है तो आपके लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। इसी तरह मैसूर में दर्शनीय स्थल रेल संग्रहालय भी जहां आप घूम सकते हैं।
ऊटी के बॉटनिकल गार्डन
गवर्नमेंट बॉटनिकल गार्डन 22 हेक्टेयर में फैले ऊटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यह पौधों, झाड़ियों, विदेशी और देशी फूलों, फर्न, जड़ी-बूटियों, बोन्साई और पेड़ों की एक हजार प्रजातियों का घर है। वानस्पतिक उद्यान में औषधीय पौधों और इतालवी शैली में लगाए गए फ़र्न और फूलों को समर्पित विभिन्न लॉन हैं। मुख्य लॉन में पौधों, फूलों और पेड़ों की किस्मों से बने भारतीय संघ के शानदार डिजाइन हैं।
Embark on a divine journey with IRCTC's enticing 6-night and 7-day South India Divine Tour Package from #Delhi.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 13, 2024
Explore the mystical charm of Kanniyakumari, the cultural richness of Madurai, the spiritual serenity of Rameswaram, the tranquil beauty of Thiruvananthapuram, and the… pic.twitter.com/vWemolcC57
लोअर गार्डन में फ़र्न की 127 प्रजातियां हैं, जबकि न्यू गार्डन गुलाब और प्राकृतिक फूलों के कालीनों का पोषण करता है और इसमें एक तालाब है। संपन्न, सुव्यवस्थित लॉन, कागज की छाल का पेड़, कॉर्क का पेड़ और बंदर पहेली पेड़ (बंदर इस पेड़ पर नहीं चढ़ सकते) जैसी दुर्लभ पेड़ प्रजातियां, 20 मिलियन वर्ष पुराना जीवाश्म पेड़ और एक इतालवी शैली का बगीचा, इसे अवश्य बनाएं। ऊटी में घूमने की जगह। टोडा मुंड यहां का एक और आकर्षण है जो ऊटी की टोडा जनजाति की झलक देता है।
ये भी पढ़े:
IRCTC Andaman Package 2024: मात्र इतने पैसे में करें अपने बीबी-बच्चे संग अंडमान की सैर !
IRCTC Ladakh Tour Package: बना रहे है लद्दाख जाने का प्लान, तो IRCTC देगा कम बजट में फुल एंजॉयमेंट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image