SRH IPL 2025 Team: हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल शुरू होने जा रहा है। महज़ कुछ ही घंटो में ये महापर्व की सुरुवात 22 मार्च को होने वाली है। इस साल आईपीएल के सभी टीमों में सबसे मजबूत टीम काव्या मारन की टीम सबसे मजबूत दिखाए पर रही है।हो भी क्यों नहीं इस साल अपनी टीम में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे उनकी रणनीति और प्रदर्शन में नई उम्मीदें दिखाई पर रही हैं।

आईपीएल 2025 में सबसे मजबूत टीम
जी हाँ आपने सही पढ़ा ! इस बार हैदराबाद की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है, दर्शक इस टीम को तबाही का नाम दे रहे, हो भी क्यों नहीं , क्यूंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाडी को शामिल किया गया है जो पूरी तरह से T20 स्पेशलिस्ट है।
हालाँकि इस टीम ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। मगर कोलकाता के हांथो फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके वजह से काव्या ने इस साल टीम को मजबूत बनाने में कोई कमी नहीं छोरी है। इस टीम में कई मैच विनर भी मौजूद है जो की दम पर भी मैच को जीता सकते है।
अगर बात करे टीम की लाइनअप की तो, सभी को पता है की इनके दो सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आईपीएल में लगभग सभी टीमों के खिलाफ ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी का नुमाइस पिछले सीजन में देखने को मिला था। वंही इस बार ईशान किसान को टीम में शामिल किया गया है जो की तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। मतलब पहले टॉप 3 बालेबबाज जो की T20 के खतरनाक खिलाडियों में से एक है।
वंही 4 नंबर पे नितीश कुमार रेड्डी का आना तय है जो की पिछले साल अपने उम्दा बैटिंग से सिलेक्टर की नज़र को अपनी और खींचा है वंही पांचवे नंबर पे विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन खेलेंगे। जो की किसी भी बॉलिंग कॉम्बिनेशन की धजिया उदा सकते है।
वंही छठे नंबर पर अभिनव मनोहर का खेलना लगभग तय है, जो की भारतीय घरेलू क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाज करने में माहिर हैं। सातवें नंबर पर वियाम मुल्डर को मौका मिल सकता है। मुल्डरजो की अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों से टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
अगर बात करे हैदराबाद की बॉलिंग यूनिट की तो कप्तान पेट कम्मिंस और भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबबाज़ मोहमद शमी और हर्षल पटेल, इस टीम को लीड करते नजर आएंगे और अपने अनुभव से टीम को जीत की और अग्रसर करेंगे। इस टीम में एक मात्र ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर आदम ज़म्पा को शामिल किया गया है, जो अपनी गेंदबाजी से मैच में टर्निंग प्वाइंट ला सकते हैं।
आईपीएल 2025 में SRH की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किसान, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक कलसेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अदाम ज़म्पा
टीम की चुनौतियाँ और उम्मीदें
ह्यदेरबाद टीम में कुछ नए चेहरे हैं, और खिलाड़ियों के बीच तालमेल स्थापित करना महत्वपूर्ण होगा। हालांकि, अनुभवी खिलाड़ियों की उपस्थिति और संतुलित टीम संयोजन से SRH इस सीज़न में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।
आईपीएल 2025 सीज़न 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, वंही SRH अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगी। फैंस को इस सीज़न में टीम के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है।
The moment you've all been waiting for 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 16, 2025
Mark your calendars, #OrangeArmy! It's time to #PlayWithFire 🔥#TATAIPL2025 pic.twitter.com/FTXpFMqFCg
ये भी पढ़े !
IPL 2025 Schedule: पहले मैच में KKR और RCB में होगी कड़ी टक्कर, यहाँ जानें IPL 2025 का पूरा शेड्यूल