Srilanka Tour Package: वैसे तो घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होता है। लेकिन यह सारे प्लान तब कैंसिल हो जाते हैं, जब हमारे पास एक अच्छा बजट नहीं होता। हम गर्मियों की छुट्टियों में छोटी-छोटी जगह तो घूमते हैं, लेकिन अपनी पसंदीदा जगह पैसों की कमी की वजह से नहीं घूम पाते।
लेकिन, इस बार ट्रैवल लवर्स के लिए IRCTC का यह शानदार ऑफर सामने आया है, जिसमें से आप श्रीलंका घूमने का मौका पा सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
खूबसूरती के मामलों में हर शहर को मात देती है श्रीलंका
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, श्रीलंका, भारत का पड़ोसी देश देखने में बेहद सुंदर है। साथ ही इसकी एक अलग ही प्रचलित कहानी रही है, जो देश का बच्चा-बच्चा जानता है। यहां पर एक से बढ़कर एक शानदार मंदिर है, जहां घूमने के बाद एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है।
इसके आलावा आपको यह भी बता दें कि, IRCTC श्रीलंका का टूर पैकेज लेकर आया है, इस प्लान में आप 1 जून से श्रीलंका घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप भी इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज साबित हो सकता है।
कितने दिनों का है यह टूर पैकेज
वैसे तो IRCTC के श्रीलंका पैकेज की बात करें तो यह यात्रा हैदराबाद से शुरू होगी। इसके आलावा आप यहां से फ्लाइट लेकर श्रीलंका पहुंचेंगे। और आपका यह पैकेज हैदराबाद से श्रीलंका तक का इकोनामी टिकट रहेगा और आपका यह पूरा टूर 5 दिन और चार रातों का है। साथ ही इस पैकेज में आपको लंबो, दांबुला, कैंडी और नुवारा एलिया जैसी खूबसूरत जगह पर घूम सकते हैं।
ट्रैवल इंश्योरेंस की मिलेगी खास सुविधायें
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, यदि आप श्रीलंका का यह टूर पैकेज ले रहे हैं तो काफी शानदार अनुभव रहने वाला है। श्रीलंका के प्राचीन मंदिरों के दर्शन आप कर सकते हैं, जिनमें मानवारी मंदिर, मुनेश्वर शंकर देवी मंदिर शामिल है।
इतना ही नहीं स्टोर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर भी दिया जाता है। इसके अलावा 3 स्टार होटल में ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। श्रीलंका घूमने के लिए आपको एक लोकल टूर गाइड भी दिया जाएगा। टूरिस्ट वीजा के साथ 80 साल के लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिल रहा है।
कितना देना होगा इस टूर पैकेज का किराया
मिली हुई जानकारी के अनुसार पता चला है कि, श्रीलंका के इस टूर में पूरे खर्च की बात करें तो यह आपको 62660 रुपए का टूर पैकेज पड़ेगा। अगर आप इसे शेयरिंग करके घूमने का मजा लेते हैं, तो 51,500 रुपए खर्च होंगे।
इसके अलावा तीन लोगों के लिए यह पैकेज 49,930 का रहेगा। अगर आपके साथ तौर पर बच्चे भी जा रहे हैं, तो उनके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे। यदि बच्चों के लिए बेड लेने पर आपको 39,440 का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़े:
One Day Trip: एक दिन Trip के लिए बेस्ट है भारत की ये खूबसूरत जगहें, जानें पूरी जानकारी।
Solo Travel Trip : नहीं मिल रहा पार्टनर तो, अकेले एंजॉय करें सोलो ट्रिप, काम आएंगी ये ट्रिक्स।
Romantic Places in Mumbai: मुंबई की इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ बिताएं टाइम।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Have yyou ever thought about including a little bit more than just you articles?
I mean, what you say is valuable annd all.
Neertheless think of if you added soe greaqt images or video clips
to give your posts more, “pop”! Your contnt is excellent but with images and clips, this website could
undeniably be one of the greatest in its field. Awesome blog! https://u7bm8.mssg.me/