Srinagar Tour Package: वैसे तो गर्मियों के मौसम में कई सारे लोग फैमिली के साथ टूर प्लान बना रहे होंगे। वहीं IRCTC भी आपके लिए एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप गर्मियों में घूमने के लिए सबसे फेवरेट डेस्टिनेशंस में जा सकते है।
अगर पहाड़ों की बात हो रही हो और कश्मीर का जिक्र न आए ऐसा कभी हुआ है। ऐसे में यदि आप भी गर्मियों में पहाड़ी वादियों को घूमने का मन बना रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. IRCTC आपको धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सैर कराने के लिए एक किफायती एयर टूर पैकेज लेकर आया है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए इस टूर पैकेज की खासियत
1. | पैकेज का नाम | Kashmir Paradise On Earth (EHA028S) |
2. | डेस्टिनेशन कवर | श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम |
3. | टूर की अवधि | 6 दिन/5 रात |
4. | टूर डेट | 26 अप्रैल/17 मई/24 मई, 2024 |
5. | ट्रैवल मोड | फ्लाइट |
6. | क्लास | डीलक्स |
5 रात और 6 दिन का होगा यह टूर पैकेज?
इस टूर पैकेज के तहत IRCTC, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की खूबसूरत वादियों की सैर करा रहा है। इस पैकेज के जरिये आपको कोलकाता से हवाई जहाज के जरिए कश्मीर ले जाया जाएगा। 5 रातों और 6 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 26 अप्रैल/17 मई/24 मई से होगी। इसमें से आप कोई भी तारीख चुन सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी और टूर की तारीख के मुताबिक होगा। 26 अप्रैल के टूर की बात करें तो पैकेज की शुरुआत 50,700 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। यदि इस टूर पैकेज के तहत आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 57,800 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर 2 लोगों के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 52,300 रुपये खर्च करने होंगे। और 3 लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 50,700 रुपये खर्च करने होंगे।
यहां जानिए किस दिन कौन-सा जगह घुमाया जायेगा?
पहला दिन
श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचकर होटल में चेकइन। शाम को डल झील में शिकारा राइड, चार चिनार और सूर्यास्त का लुत्फ उठा सकते हैं (खर्च खुद का)। रात को डिनर होटल में ही कराया जायेगा।
दूसरा दिन
श्रीनगर से सोनमर्ग रवाना। सोनमर्ग में लोकल साइटसीइंग जो डायरेक्ट पेमेंट के आधार पर होंगे। शाम को श्रीनगर वापस और रात को होटल में रुकना।
तीसरा दिन
श्रीनगर से गुलमर्ग रवाना। गंडोला राइड पर जा सकते हैं (पर्यटक खुद से ऑनलाइन गंडोला राइड की बुकिंग कर सकते हैं)। शाम को श्रीनगर वापस।
चौथा दिन
श्रीनगर से पहलगाम रवाना, रास्ते में केसर के खेत और अवंतीपुर के खंडहर देख सकेंगे। चाहे तो बेताब वैली, चंदनवाड़ी और आरु वैली जा सकते हैं (खर्च खुद का)। शाम को पहलगाम के होटल में चेकइन।
पांचवा दिन
पहलगाम से श्रीनगर रवाना। श्रीनगर पहुंचकर लोकल साइट सीइंग, डल लेक के किनारे मौजूद निशात बाग, शालीमार बाग, चश्म-ए-शाही में घूम सकते हैं। शाम को हाउस बोट ले जाया जाएगा। रात को हाउस बोट में रुकना।
छठा दिन
इस टूर पैकेज का छठा और आखरी दिन में आपको हाउसबोट में ब्रेकफास्ट करने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट रवाना।
Kashmir Tour Package
— Senkay Global Tours (@senkayglobal) March 28, 2024
4 Nights / 5 Days
Starting from Rs. 12052 Per Person
Contact us for travel bookings:
Call : 7042032084
Email : [email protected]
Web: https://t.co/oC44mjVLLy#kashmir #Srinagar #senkayglobal #dallake❤️ pic.twitter.com/m3aErLwK7K
ये भी पढ़े:
IRCTC ने लांच की 4 दिन का Puri Tour Package, जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल से होगी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image