Startup Franchise: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, जब बात आती है खुद की बिजनेस शुरू करने की तो आपके सामने दो रास्ते होते हैं। या तो आप खुद ही किसी आइडिया के साथ बिजनेस शुरू करें या फिर पहले से चल रहे किसी बिजनेस की फ्रेंचाइजी ले सकते है। पिछले कई सालों में चाय के बिजनेस में कई बड़े नाम सामने आए हैं।
ऐसे में यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप चाय का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। साथ चाय का बिजनेस के साथ ही चाय सुट्टा बार को भी आप ले सकते है। यह आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
देंखे मुनाफे वाली बूटस्ट्रैप्ड कंपनी?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह बिजनेस तेजी से बड़ा तो हो ही रहा है, इसके साथ ही मुनाफे में भी भरपूर ग्रो हो रहा है। स्टार्टअप की दुनिया में हर कोई नितिन कामत को आदर्श मानता है, क्योंकि उन्होंने बिना किसी से इन्वेस्टमेंट लिए मुनाफे के साथ बिजनेस चलाया है। और चाय सुट्टा बार के फाउंडर्स अनुभव दुबे और आनंद नायक भी काफी हद तक ऐसे ही किये है। आजकल के जनरेशन में उनका बिजनेस भी लगातार मुनाफे में रहता है और अभी तक बूटस्ट्रैप्ड भी है।
फ्रेंचाइजी कहां और कैसे मिलेगी ?
वैसे तो चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट chaisuttabarindia .com पर जाकर फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नहीं तो आप कंपनी के ऑफिशियल नंबर 6262300031 पर कॉल कर के भी फ्रेंचाइजी के बारे में बात कर सकते हैं।
लेकिन हां, ध्यान रहे कि कई फ्रॉड वेबसाइट भी चल रही हैं, जोकि चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी देने का दावा करती हैं। ऐसे में कंपनी के आधिकारिक संपर्क के अलावा कहीं और से फ्रेंचाइजी लेने की गलती भूलकर भी ना करें।
क्यों लेनी चाहिए चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी?
आपको बताते चले कि, चाय सुट्टा बार की अभी तक 550 से भी ज्यादा फ्रेंचाइजी हो चुकी हैं। कंपनी की ब्रांड इमेज अच्छी बनी हुई है, जिसके चलते पैसे डूबने का खतरा बहुत कम रहता है। कंपनी यह भी दावा करती है कि, कोरोना काल में भी उसका कोई आउटलेट बंद नहीं हुआ, जो दिखाता है कि बिजनेस मॉडल मजबूत है।
इसके आलावा कम कम पैसों में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। कंपनी का यह भी दावा है कि, वह अपने हर फ्रेंचाइजी पर द्यान देती है, ताकि वह अच्छे से चलें, जिसके लिए हर तरह का सपोर्ट भी दिया जाता है।
फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
चाय सुट्टा बार का कहना है कि इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए कोई बड़ी योग्यता नहीं चाहिए। लेकिन जो भी फ्रेंचाइजी लेना चाहता है, उसमें काम करने की लगन होनी चाहिए। और उस व्यक्ति को काम करने का इच्छुक होना जरूरी है।
ताकि वह फ्रेंचाइजी का ख्याल अपने बच्चे की तरह रखे, साथ ही यह भी जरूरी है कि यह उनका प्राइमरी बिजनेस रहे, जिससे वह अच्छी कमाई कर सके। चाय सुट्टा बार दिव्यांग लोगों की भी काफी मदद करता है। ऐसे में कंपनी फ्रेंचाइजी देने के लिए कोई ऐसा शख्स ढूंढती है, जोकि सिर्फ अपने बारे में ना सोचता हो, बल्कि समाज के बारे में भी सोचता हो।
कितनी आएगी लागत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी फीस 6 लाख रुपये+टैक्स रहती है। भले ही आप टीयर 1 शहर में हों या फिर टीयर 2 शहर में, आपके लिए फ्रेंचाइजी फीस यही रहने वाले है। दरअसल, अलग-अलग जगह के हिसाब से आपकी सेटअप की लागत बदल सकती है, क्योंकि अलग-अलग जगह पर रेंट और इंटीरियर की लागत विभिन्न प्रकार की हो सकती है।
बताते चले कि, कंपनी दो तरह के मॉडल के तहत काम करती है। पहला है FOFO मॉडल यानी फ्रेंचाइजी ओन्ड फ्रेंचाइजी ऑपरेटेड इसके तहत किसी को फ्रेंचाइजी दी जाती है। और दूसरा, COCO मॉडल यानी कंपनी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड, इसके तहत कंपनी खुद ही अपने स्टोर खोलती है।
कितना होगा मुनाफा?
अब बात आती है इससे होने वाली कमाई की तो कंपनी का कहना है कि इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने 1 से डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है। बता दें कंपनी के कुछ स्टोर ऐसे भी है, जोकि हर महीने 2-3 लाख रुपये तक कमा रहे हैं।
ये भी पढ़े:
Masala Making Business Idea: घर बैठे शुरू करें मसाले का बिज़नेस, होगी छप्परफाड़ कमाई।
Brick Making Business Idea: शुरू करें सीमेंट ईट बनाने का बिज़नस, हर महीने होगी लाखों की कमाई।
ICE Factory Business Idea: गर्मी के मौसम में लगाए आईस क्यूब की फैक्ट्री, होगी बंपर कमाई।
Supari Ki Kheti: होगी नोटों की बरसात आज ही शुरू करें ये धांसू बिज़नेस, सालों तक होती रहेगी कमाई!
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google