Stock Market Prediction: शेयर मार्केट मे गिरावट का सिलसिला गुरुवार को लगातार चौथे दिन तक जारी रहा था। विदेशी निवेशको की पूंजी निकासी जारी रहने और वित्तीय परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नही होने से चुनिंदा शेयरो मे बिकवाली देखने को मिली थी। 30 शेयरो वाले BSE बीएसई सेंसेक्स में कारोबार हल्का रहा था। जो की 16.82 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,065.16 अंक पर बंद हुआ था। इस कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 80,259.82 अंक एंव नीचे में 79,813.02 अंक तक आया था।
इस कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 36.10 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24,399.40 अंक पर बंद हुआ था। इस शेयरो मे शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट आई थी। इसके अलावा मारुति, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, नेस्ले, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी नीचे आए थे। दूसरी तरफ फायदे मे रहने वाले शेयरो मे महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे।
इन शेयरो मे दिख रही तेजी
MACD ने Cigniti Technologies और Max Financial Services पर तेजी का रुख दिखाया है। MACD को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब MACD सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। जिससे यह पता चलता है की शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
इन शेयरो मे दिख रही मंदी
MACD ने Gujarat Fluorochemicals, Aditya Birla Real Estate, Page Industries, Dixon Technologies, GE T&D India, CDSL, Anand Rathi Wealth, CAMS, Tata Investment Corporation और DOMS के शेयर में मंदी का संकेत दिया है
किन शेयरो मे दिख रही खरीददारी
इन शेयरो मे दिख रही है खरीददारी – Five-Star Business Finance, Coforge, Piramal Pharma, Radico Khaitan, Max Financial और Amber Enterprise शामिल है। इन शेयरो ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है।
किन शेयरो मे दिख रहा बिकवाली का दबाव
इन शेयरो मे दिख रहा बिकवाली का दबाव – Nestle India, Capri Global, IndusInd Bank, और Birla Corporation इन शेयरो ने अपना 52 हफ्ते का निचला स्तर पार कर लिया है।